भले ही मोदी सरकार ने ईडी की दम (bjp leader attacks) पर देश में जमा अरबों रुपये के कालेधन का खुलासा कर शिकंजा कसा हो। लेकिन भाजपा के प्रवक्ता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह हम नहीं बल्कि भाजपा नेता के ट्वीट इसके खुद गवाह हैं। हालांकि ईडी के लखनऊ स्थित कार्यालय के सह निदेशक पर रिश्वत मांगने के आरोप में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके बाद सीबीआई ने ईडी के दफ्तर पर छापेमारी की। इसकी पुष्टि भाजपा नेता ने ट्वीट के जरिये की है।

बीबीडी यूनिवर्सिटी: पानी के टैंक में डूबकर युवक की मौत!

क्या है पूरा मामला?

  • दरअसल पुलिस अधीक्षक सीबीआई को दी गई तहरीर में मेरठ के रहने वाले सुरेंद्र चौधरी ने लिखा है कि मुझे सीबीआई ने एनआरएचएम के चार केसों में नामजद किया जा रहा है। आरसी/डीएसटी/2012ए/0004, आरसी/डीएसटी/2012एस/008/सीबीआई/एसटीएफ/डीएलआई, आरसी 0532013ए0014 सीबीआई/एससीबी/लखनऊ और आरसी 4 (ए)/13/सीबीआई/एससीबी/लखनऊ हैं।

वीडियो: नशे में धुत दरोगा के सिपाही ने जड़ दिया थप्पड़!

  • उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ जोन के सहायक निदेशक एनबी सिंह पर 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
  • आरोप है कि इस अधिकारी ने रिश्वत ना देने पर दबाव बनाया मना करने पर फोन करके कहा कि 5 लाख रुपये उनके पास तुरंत पहुंचा दो।

एमयू के मानद प्रोफेसर बनाए गए कल्बे जव्वाद!

  • अन्यथा वह उनके खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई को आगे बढ़ा देंगे और सारी चल अचल संपत्ति जब्त कर लेंगे।
  • आरोप है कि इसके बाद सुभाष बार-बार पीड़ित और उनके भाई को फोन करके लगातार रिश्वत मांगने का दबाव बना रहे हैं।
  • साथ ही क़ानूनी कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं।
  • पीड़ित ने इस संबंध में भ्रष्ट अफसरों पर एफआईआर दर्ज करवाई है।

छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया वॉयरल!

तो क्या भ्रष्ट है मोदी सरकार

  • इस घटनाक्रम के बाद भाजपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने अपनी सरकार में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा ट्विटर पर कर दिया।
  • खबर वॉयरल होने के बाद विपक्षी आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ हैं।
  • लोगों का कहना है (bjp leader attacks) कि एक तरफ मोदी सरकार अपनी सरकार को विदेशों में भी बेहतर बता रहे हैं।
  • लेकिन भाजपा नेता ने सरकार की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालकर लुटिया डुबाने का काम किया है।
  • ईडी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इसकी हर जगह खूब आलोचना हो रही है।

ये ट्विटर पर किया पोस्ट

  • भाजपा नेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि
  • 1- CBI raid at ED asst. Director lucknow FIR page-1
  • 2- CBI की FIR गवाह है कि LKO का ED office भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा है ED के सहनिदेशक दफ्तर के भीतर रिश्वत मांग रहे थे।
  • 3- CBI की FIR जाहिर करती है कि लखनऊ के ED दफ्तर में खुलेआम रिश्वत लेने का रैकेट चल
    रहा रहा था। FIR पेज no-3
  • 4- CBI को धन्यवाद कि इतने बड़े रैकेट को exposed किया मोदीजी ने जिस तरह करप्शन
    पर जीरो टॉलरेंस बनाया है lko के दलालों में हड़कम्प
  • 5- इस मामले में प्रार्थी सुरेन्द्र चौधरी ने ED के सहनिदेशक की शिकायत EDके joint director अहमद पटेल का आदमी राजेश्वर से न करके CBI के SPसे क्यों की?
  • 6- ED के सीनियर अफसरों पर प्रार्थी को भरोसा नही था? ED की साख पर बड़ा सवाल?
  • 7- 9 जून 2015 को कालेधन का यूपी में सबसे बड़ा अड्डा शालीमार ग्रुप संजय सेठ खालिद मसूद के ठिकानों पर ED की बड़ी raid हुई अरबों रू0 का खुलासा हुआ।
  • 8- खालिद और संजय सेठ पर फेमा की कार्यवाही तय थी क्योंकि विदेशों में अरबों रू0 का खेल हुआ था (bjp leader attacks) राजेश्वर की सिंडिकेट के मिलीभगत से अभी तक बचा रखा है।

cbi register fir against ed

cbi register fir against ed

cbi register fir against ed

cbi register fir against ed

cbi register fir against ed

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें