सत्ता के नशे में चूर भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजन सिंह की दबंगई सामने आयी है। एलडीए द्वारा सील की गई निर्माणाधीन बिल्डिंग की पार्किंग में “सील” तोड़कर भाजपा नेता ने कार्यालय बनाया बनवा दिया। राजन सिंह कॉल्विन ताललुक़ेदार वार्ड से है भाजपा प्रत्याशी है।

चोरी की बिजली से कार्यालय भी रौशन

  • पुराना हैदराबाद के कालाकंकर रोड पर साई मंदिर के पास कॉल्विन ताललुक़ेदार वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजन सिंह ने सील तोड़कर अवैध निर्माणाधीन अपार्टमेंट की पार्किंग में भाजपा का कार्यालय बनाया हुआ है।
  • बताया जा रहा है कि यहां अवैध निर्माण भी शुरू कराया गया है।
  • इससे साफ जाहिर है कि एलडीए अभियंता भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजन सिंह के आगे नतमस्तक हो गए हैं।
  • क्षेत्रीय जनता में इस मामले को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।
  • वहीं हाईकोर्ट, CM योगी आदित्यनाथ और एलडीए उपाध्यक्ष के आदेशों का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है।
  • ख़बरों के मुताबिक, बिना नक़्शा पास कराए निर्माण जारी था।
  • एलडीए अभियंताओं ने कार्रवाई की थी।
  • लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने नियमों की एक बार फिर धज्जियां उड़ाकर रख दी हैं।
  • आरोप ये भी है इस कार्यलय में भाजपा नेता कटिया लगाकर से बिजली चोरी कर रहा है।
  • ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बिजली विभाग के कर्मचरियों की सख्ती इस भाजपा नेता पर नहीं चल पा रही है।
  • या फिर ये कहें कि इस नेता के आगे बिजली कर्मचारी नतमस्तक हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें