मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से सहायता मुहैया कराने के मामले में बीजेपी नेता डॉ अलका राय भाई समेत गिरफ्तार

मऊ:-

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस प्रकरण (Mukhtar Ansari Ambulance Case) के मामले में बीजेपी नेता डॉ अलका राय (Dr Alka Rai) और उनके भाई शेषनाथ राय को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार सुबह बाराबंकी पुलिस शेषनाथ राय और डॉ अलका राय को अपने साथ ले गई. आपको बता दें कि पंजाब के रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराने का पूरा मामला है. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने मुख़्तार अंसारी समेत सभी 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है.

इस मामले में आज बाराबंकी पुलिस डॉ अलका राय और उनके भाई एसएन राय को हिरासत में लेकर बाराबंकी के लिए रवाना हुई. डॉक्टर अलका राय और उनके भाई पर मुख़्तार अंसारी को एंबुलेंस से सहायता मुहैया कराया जाने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में डॉ अलका राय करीब 8 महीनों से जेल में बंद थी और जेल से छूटने के बाद अब दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट (gangster act) के तहत मुकदमा दर्ज किया. अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें