उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियाँ घोषित हो चुकी हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से लगी हुई हैं. लेकिन यूपी की सत्तासीन समाजवादी पार्टी में चल रही पारिवारिक कलह अब चाचा भतीजे से बढ़ कर पिता पुत्र तक आ गई है. ऐसे में पार्टी में मचे इस घमासान से पार्टी कार्यकर्ता व नेता ही नही बल्कि अन्य राजनैतिक पार्टियों के लोग भी असमंजस में हैं. सभी लोग सपा की अंदरूनी कलह पर अलग अलग राय रख रहे है. इसी कड़ी में आज भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने सपा के झगडे को दुखद बताते हुए कहा कि हमारी कामना है कि पिता व पुत्र एक हों और पार्टी के झगड़े खत्म करके सभी साथ चुनाव लड़े.

कलराज मिश्र ने पिता पुत्र की एक होने की कामना के साथ सपा पर तंज भी कसा

  • सपा में मचे घमासान को बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने दुखद बताया.
  • उन्होंने कहा कि हमारी कामना है कि पिता व पुत्र एक हों और पार्टी के झगडे खत्म करके सभी साथ चुनाव लड़े.
  • हालांकि उन्होंने इसे सत्ता की लड़ाई बताते हुए तंज भी कसा.
  • मिश्र ने ये बातें बहराइच के वेकेंट हाल में आयोजित व्यापारी सम्मलेन को संबोधित करने के दौरान कही.
  • इस दौरान उन्होंने नोटबंदी से हो रही परेशानियों के जल्द दूर होने की बात भी कही.
  • उनका कहना था कि सरकार व्यापारियों के हित में काम कर रही है.
  • उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही दवा की दुकानों को खोलने के लिए फार्मेसिष्ट की अनिवार्यता को खत्म किया जायेगा.
  • बैंको से लोगो को समय से पैसा न मिल पाने के लिए कलराज मिश्र ने कुछ बैंक अधिकारियो व कर्मचारियों को जिम्मेदार बताया.
  • उन्होंने कहा कि ऐसे लोगो के खिलाफ भी कार्यवाही हो रही है.
  • इस मौके पर उनके साथ सांसद दद्दन मिश्रा , सुभाष त्रिपाठी , राम जी व राहुल राय समेत कई भाजपा नेता व व्यपारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें :‘AIMIM’ ने जारी की पहले और दूसरे फेज़ के प्रत्याशियों की लिस्ट !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें