उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं.इस कदम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या आज यूपी के शाहजहांपुर पहुंचे. जहाँ उन्होंने तिलहर विधानसभा के दङिया बाजार के मैदान पर एक जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान केशव मौर्या ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तीखा हमला बोलते हुए कहा जो गुंडों को पार्टी मे शामिल कर रही वो गुंडागर्दी क्या खत्म करेगी.
जो अपने बाप का नही हुआ तो जनता का क्या होगा- केशव मौर्या
- आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या शाहजहांपुर पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने तिलहर विधानसभा के दङिया बाजार के मैदान पर एक जनसभा को संबोधित किया.
- इस दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला.
- केशव मौर्या ने अखिलेश यादव पर हम्लाबोलते हुए कहा कि जो अपने बाप का नही हुआ तो जनता का क्या होगा.
- उन्होंने कहा इस चुनाव में साईकिल पंचर ही नहीं बल्कि उसके पुर्जे तक अलग हो जाएंगे.
- केशव ने ये भी कहा कि अखिलेश यादव 6 लाख करोड़ रुपये का घोटाला कर चुके हैं.
- जिसके बाद अब कांग्रेस भी उनका साथ देने आई है.