यूपी के जनपद मेरठ में बनेगा देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi temple) का भव्य मंदिर. जी हाँ इसकी शुरुआत हो चुकी है जिसके लिए बकायदा 5 एकड़ जमीन निर्धारित की गई है. यह मंदिर सरधना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर होगा. जिसमें 100 फिट कि मोदी जी की प्रतिमा लगाई जाएगी और बकायदा इसमें मोदी भक्त मोदी जी की पूजा भी करेंगे.
मोदी मंदिर पर बीजेपी नेता ने उठाये सवाल :
- तो वही बीजेपी के नेता विनीत शारदा ( भाजपा व्यापार प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष) ने जेपी सिंह के लिए जांच की बात कही है कहा है कि उन पर इतना पैसा कहाँ से आया है?

- इतनी जमीन कहाँ से दी गई ? और नरेंद्र मोदी जी का मंदिर बनना जरूरी नही है।
- तो वही मेरठ के लोगो ने नरेंद्र मोदीे का मंदिर बनने के लिए गलत बताया है मंदिर भगवान का होता है ना कि नेता का।
कौन है PM मोदी का मंदिर बनाने वाला भक्त ?
- आपको बता दें मेरठ की ऐतिहासिक जमीन पर जहां पीएम मोदी जी के फॉलोवर व सिंचाई विभाग के पूर्व इंजीनियर जेपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये घोषणा की।
- जेपी सिंह की माने तो वो मोदी जी के कामों से बहुत प्रभावित हुए हैं।
- जेपी सिंह अब PM मोदी का मंदिर बनाना चाहते है, इसके लिए उन्होंने मेरठ करनाल हाइवे पर 5 एकड़ जमीन खरीदी है।
- जिसमें मोदी मंदिर का निर्माण होगा।
- इस मंदिर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति की तर्ज पर मोदी जी की 100 फिट की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
- भविष्य में संभावित है कि इस मंदिर में PM मोदी की मूर्ति की मोदी भक्त पूजा भी करेंगे।
इतनी लागत से बनेगा PM मोदी का मंदिर :
- इस मंदिर निर्माण में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
- मंदिर निर्माण के लिए धन राशि को मोदी भक्तों से जुटाया जाएगा।
- इस मंदिर का भूमि पूजन 23 अक्टूबर को होने की संभावना है।
- जबकि इसको बनने में करीब 2 वर्ष का समय लगेगा।
- इस मंदिर के उद्घाटन के लिए खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आने की उम्मीद जताई जा रही है।
- इससे भी बड़ी बात ये है कि बीजेपी नेता ही अब जेपी सिंह के लिए ही जांच की बात कह रहे हैं।
- उनका कहना है कि एक रिटायर्ड अफसर के पास इतना पैसा कहाँ से आया?
- जो इतना पैसा लगाने को तैयार है और ये सिर्फ मंदिर की बात को कहकर राजनीति कर रहा है।
- या फिर PM मोदी के नाम का मंदिर बनवाकर वाह वाही लूटना चाह रहे हैं।
- वहीं मेरठ के लोगों का कहना है कि मोदी जी का मंदिर बनना सही नही है।
- जो इंसान ज़िंदा है उनका मंदिर नही होता है।
- मंदिर तो भगवान का होता है नेता का नही।
- इस बात को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
- अब देखना ये होगा कि क्या 23 अक्टूबर को मंदिर की नींव रखी जायेगी या नही?
- मंदिर बनेगा भी या नही ये तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.