Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बेहतर बिजली व्यवस्था से हताश अखिलेश गुमराह करने वाले बयान दे रहे: BJP प्रवक्ता

bjp leader says Akhilesh statement misleading people better power system

bjp leader says Akhilesh statement misleading people better power system

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने आज सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के सवा लाख मजरों को बिना बिजली के अंधकार में छोड़ने वाले अखिलेश यादव योगी सरकार में बेहतर हुई बिजली व्यवस्था को लेकर बेचैन है और इसीलिए गुमराह करने वाले बयान दे रहे है।

बिजली व्यवस्था में हो रहे सुधार पर सीएम और उर्जा मंत्री को दी बधाई:

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने देखा है कि कैसे अखिलेश के राज्य में न सिर्फ लोग बिजली पानी के लिए तरसते रहे बल्कि ट्रांसफार्मरों की खरीद से लेकर बिजली के तार और पोल लगाने तक में घोटाले किए गये।

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की तरफ से सस्ती बिजली दिए जाने के बावजूद अखिलेश की सरकार प्राइवेट कम्पनियों से मंहगी बिजली खरीदती रही।

उन्होंने तमाम विपरीत परिस्थतियों में भी शहरों को 24 घंटे, गांव 18 घंटे और तहसीलों को 20 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बधाई दी.

शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जब सूबे की सत्ता संभाली थी तब ऊर्जा के क्षेत्र में बेहद बुरे हालात थे। प्रदेश में सवा लाख मजरों यानी की करीब 2 करोड़ परिवारों ने आज तक रोशनी नहीं देखी थी। अखिलेश की सरकार में वीआईपी जिलों में और जाति-धर्म देखकर बिजली दी जाती थी।

उन्होंने कहा कि ऐसे में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक साल के भीतर उन 45 लाख घरों तक बिजली का कनेक्शन पहुंचाया, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची थी। इनमें 20 लाख परिवारों तक मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया। अखिलेश अपने पांच साल के सरकार में भी इतने कनेक्शन नहीं बांट पाये।

सीएम योगी और अखिलेश सरकार में की तुलना 

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव अपने पांच साल के सरकार में यूपी में अधिकतम 15 हजार 501 मेगावाट बिजली ही दे पाये थे। जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार 20 हजार 837 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रही है।

अखिलेश सरकार में लगाये गये घटिया ट्रांसफार्मरों को भी बदलने और उनको अपग्रेड करने का काम किया गया है। एक साल के भीतर योगी सरकार में तीन लाख घटिया ट्रांसफार्मर बदले गये है जो कि अखिलेश की सरकार में लगाये गये थे और जिनके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित होती थी।

ट्रांसफार्मर जलने की शिकायते मिलते ही 24 से 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया गया है। यही नहीं सोशल साइट पर भी खुद ऊर्जा मंत्री की सक्रियता रखते हुए आम जनता की तरफ से आने वाली हर शिकायत पर खुद नजर रखते है और उसे सुनकर तत्काल निराकरण भी करा रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लगातार बेहतर होती हुई बिजली व्यवस्था से अखिलेश और उनकी पार्टी के लोग परेशान हैं और इसीलिए हताशा भरे बयान दे रहे हैं।

मेरठ: बिजली चोरी रोकने के लिए बनेगा हर जिले में थाना- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

Related posts

31 जनवरी के बाद होगा सपा की जिला कार्यकरिणी का गठन

Shashank
6 years ago

मेरठ-विवाहिता को जलाया,उपचार के दौरान मौत

kumar Rahul
7 years ago

निकाय चुनाव: 2 को जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version