प्रयागराज : बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का बयान-

  • लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार।
  • मैं राष्ट्र हित की बात को हमेशा उठाता हूं।
  • अपने लिए कोई लाभ नहीं मांग रहा हूं।
  • मैं चाहता हूं जो वायदा किये पूरे हों।
  • मैं चाहता हूं कि मर्यादा का उल्लंघन न हो।
  • नोट बंदी के फैसले पर पीएम मोदी पर साधा निशाना।
  • कहा नोट बंदी से पूंजी हो गई हवा हवाई।
  • कहा मैं सरकार को आइना दिखाने की कोशिश कर रहा हूं।
  • जीएसटी और ऑन लाइन से लोगों की बढ़ी परेशानी।
  • केन्द्र सरकार 365 संविधान संशोधन कर दिया है।
  • लोग चमचागिरी में लगे रहेंगे तो कैसे विकास होगा।
  • मंत्री न बनाये जाने को लेकर नहीं है कोई नाराजगी।

सारा कार्य पीएमओ से चल रहा है-

  • मेरा विरोध देशद्रोह नहीं राष्ट्र प्रेम है।
  • कहा मैं विपक्ष का साथ लेकर कोई बगावत नहीं कर रहा हूं।
  • विपक्ष अगर अच्छा कार्य करे तो उसे भी साथ लेकर चलना चाहिए।
  • जम्मू-कश्मीर की विधानसभा भंग करने को गलत बताया।
  • कहा जो हुआ नहीं होना चाहिए था।
  • कहा जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र से खिलवाड़ हुआ है।
  • मीडिया पर दबाव और धन का प्रभाव हो रहा है।
  • फेंकू पप्पू के चक्कर में पड़ने की नहीं जरुरत है।
  • हटाने के बाद विकल्प अपने आप तैयार होता है।
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सहमत हूं कि ज्योतिष नहीं हूं।
  • लेकिन बीजेपी के लिए 2019 की बहुत कठिन डगर है पनघट की।
  • सुषमा स्वराज के चुनाव न लड़ने के बयान पर कहा स्वास्थ्य की वजह से कहा होगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यूपी की ताजा ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें