उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई बीजेपी भले ही सबका साथ सबका विकास का नारा दे रही हो. लेकिन सत्ता में आते ही उसका नशा पार्टी के नेताओं के ही सिर चढ़कर बोल रहा है. ताज़ा मामला मीरजापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बाबा की मड़ई मोहल्ले का है जहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ के फरमान की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहाँ के बीजेपी नेता के भाई ही है भू माफिया जिन्होंने दलित गरीबो के आशियाने को उजाड़ दिया है. यही नही इस मामले में जिला प्रशासन की सहमति भी शामिल है.

ये है पूरा मामला-

  • मीरजापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बाबा की मड़ई मोहल्ले में बीजेपी नेता लाल बहादुर के भाई श्याम बहादुर ने दलित गरीबो का आशियाना उजाड़ दिया है.
  • ये गरीब परिवार पिछले कई पीढ़ियों से यहाँ कच्चा मकान बनाकर रह रहा था.
  • लेकिन आज प्रशासन के साथ पहुंची पुलिस ने इस माकन को गिराकर जमींन पर कब्ज़ा कर लिया.
  • जिसने विरोध किया उसे मार और गलियां खानी पड़ी.
  • यही नही पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे दबंगों ने नाप करते हुए कई घरों को जाने वाले वर्षों पुराने बने चकरोड पर भी बाँस की बल्लियों से बैरिकेटिंग कर कब्ज़ा कर लिए.
  • जिसके बाद अब इन बेचारे दलितों के पास आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं बचा है.
  • बेघर हुए इस गरीब परिवार की लाचार महिलायें न्याय की आस में दर-दर भटक रही हैं.
  • लेकिन अधिकारीयों के कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद इनकी सुनवाई नहीं की जा रही.

केवल पैमाइश के लिए गए थे-क्षेत्राधिकारी नगर

  • इस मामले में सदर एसडीएम के चार्ज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजेंद्र पैसिया से भी बात की गई.
  • राजेंद्र पैसिया का कहना है की किसी को शिकायत है तो मुझसे आकर मिले.
  • वहीँ मकान उजड़वाने पहुँचे क्षेत्रधिकारी नगर का कहना है कि केवल पैमाइश के लिए गए थे.
  • क्षेत्राधिकारी नगर का ये भी कहना है कि मेरे पास कोई आदेश लिखित नहीं है.
  • एसडीएम के मौखिक आदेश पर वहां गए थे.
  • लेकिन किसी का घर नहीं गिराया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें