Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ में भाजपा नेताओं ने भी रखा उपवास, पटेल प्रतिमा पर कर रहे प्रदर्शन

bjp-leaders-fast-against-oppositions-anti-democratic-attitude in lucknow

bjp-leaders-fast-against-oppositions-anti-democratic-attitude in lucknow

बजट सत्र में विपक्ष के हंगामे के बाद सत्र का काम ना होने को लेकर भाजपा आज देशव्यापी उपवास पर है. लखनऊ में योगी सरकार और भाजपा के कई मंत्री और विधायक भी उपवास कर रहे है. इसी कड़ी में हजरतगंज में सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने भाजपा नेता और कार्यकर्ता जमा हुए है. इसमें भाजपा विधायक पंकज सिंह, योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा और मंत्री ब्रिजेश पाठक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद है.

मंत्री मोहसिन रजा सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद:

विपक्ष के अलोकतान्त्रिक रवैये के खिलाफ आज केंद्र की मोदी सरकार सहित भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद व कार्यकर्ता देशव्यापी उपवास कर रहे है. यह उपवास संसद सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा हंगामे कर के काम बाधित करने और सत्र का काम पूरा ना होने देने के विरोध में किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उनके मंत्री और विधायक भी इस उपवास में शामिल है. भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा सरकार पटेल प्रतिमा हजरतगंज पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक उपवास किया गया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुये उपवास में बैठे प्रदेश महामंत्री विधायक पंकज सिंह ने कहा, ” 2004 से 2014 तक हम विपक्ष में थे. हम प्रश्न करते थे तब कांग्रेस/यूपीए सरकार उत्तर नही देती थी और अब आज हम सरकार में है, जवाब देना चाहते हैं, विकास की बात करना चाहते है लेकिन विपक्ष संसद नही चलने दे रहा है। इन्होंने हमेशा ही अलोकतांत्रिक कार्य किया है। देश के विकास की धारा को अवरूद्ध करना चाहते हैं लेकिन विपक्ष अपने मंसूबो में कामयाब नही हो पायेगा। देश की जनता कांग्रेस, सपा, बसपा के कारनामों के पहचान चुकी है और उसका जवाब दिया है तथा आने वाले समय में भी देगी।”

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि विपक्षी पार्टियों द्वारा 23 दिनों तक लोकसभा न चलने देने के जो अलोकतांत्रिक कार्य किया है, उसके विरोध में आज यह उपवास रखा गया है।

स्वाती सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एंव एन.डी.ए. के सांसदों ने 23 दिन का वेतन एवं भत्ता लेने के लिये मना कर दिया और कहा कि यही कार्य विपक्ष को भी करना चाहिए। जब कार्य नही किया तो वेतन-भत्ता भी नही लेना चाहिए।

उपवास में प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेश पाठक, स्वाती सिंह, मोहसिन रजा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस.हलवासिया भी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हाथो में ‘‘संसद को चलने दो, विकास कार्य करने दो’’,  ‘‘विपक्ष नही करने दे रहा संसद में चर्चा, जनता का धन हो रहा खर्चा’’ , ‘‘सबका साथ सबका विकास है भाजपा का नारा, विपक्ष परेशान क्या होगा हमारा’’ आदि नारों के प्लेकार्ड लेकर अनशन में बैठे रहे।

उपवास पर अवध क्षेत्र के संगठन मंत्री बृज बहादुर, मंत्री. मोहसिन रजा, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, रामऔतार कनौजिया, पुष्कर शुक्ला, सुरेश श्रीवास्तव, मनोहर सिंह, राजेन्द्र तिवारी, रामकुमार शुक्ला, मान सिंह, शिव भूषण सिंह, रजनीकांत मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा अन्नू, अशोक तिवारी, घनश्याम अग्रवाल, सुनील यादव गुड्डू, सुनील मिश्र, जया शुक्ला, अर्चना साहू, कुमकुम राजपूत, नीलम बाला प्रजापति, सीमा स्वर्णकार, यूएन पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, कैलाश गुप्ता, मुकेश रस्तोगी, राकेश मिश्रा, अतंल अग्रवाल, पवनेश सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, अनूप सिंह, कब्बन नवाब, रेखा भट्नागर, मनोज अवस्थी, रामकुमार वर्मा, मिथलेश चैहान, राघवराम तिवारी, संजय राठौर, रानी कनौजिया, डा. श्वेता सिंह, रूपाली अग्रवाल, रूकसाना नकवी, रमाशंकर शुक्ला, रमेश तूफानी, साधना वर्मा, रामशंकर राजपूत, मनीष शुक्ला, दीपक मिश्रा, दीपू जायसवाल, हर्षवर्धन, मुन्ना शर्मा, पी.एन.सिंह, विकास धानुक, गणेश कनौजिया, राम कृष्ण यादव, नागेन्द्र सिंह, रोहित भारती सुधांशु श्रीवास्तव, उमा मिश्रा, आशा मिश्रा, अश्वनी शुक्ला, संतोष तेवतिया, वीरू जसवानी, नीरज कटियार, सुशील निगम गज्जी, पुष्पा सिंह, अशोक रावत, सुमन रावत, अज्जू, राजेन्द्र शर्मा, एस.पी. तिवारी बाबा, आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विपक्ष के अलोकतांत्रिक रवैये के विरोध में भाजपा सांसदों ने किया उपवास

आज सरकार करेगी उपवास, खाते हुए कैमरे में न आने की दी हिदायत

Related posts

हापुड़: पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Desk Reporter
5 years ago

पूर्व कुलपति की करनी भुगत रहे मरीज

Vasundhra
8 years ago

CM: पुलिस अफसर सुबह 9 से 11 बजे तक दफ्तर में रुक कर सुने जनसमस्याएं!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version