"जन जन के सहयोग से निर्मल होंगी गंगा "  
" नमामि गंगे प्रकल्प की बैठक में गंगा के संरक्षण का संकल्प " 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आज भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय गुलाब बाग में काशी क्षेत्र के 4 जिलों की बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में वाराणसी महानगर, वाराणसी जिला , चंदौली एवं गाजीपुर के संयोजक, सह संयोजक, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष , घाट समितियां एवं ग्राम समितियों के सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।

भाजपा ने की बैठक:

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नमामि गंगे प्रकल्प उत्तर प्रदेश के सह संयोजक डॉक्टर हेमंत गुप्ता ने पूरे मनोयोग से गंगा के लिए जुटने का आह्वान किया ।

कहा कि जन भागीदारी से ही गंगा साफ और निर्मल होंगी। नमामि गंगे प्रकल्प जन जागरूकता कर गंगा की निर्मलता के लिए कार्य कर रहा है।

काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा को हमने मां का दर्जा दिया है ।

गंगा के प्रति हमारा व्यवहार भी अपनी मां बहनों की तरह ही होना चाहिए । गंगा भारत की पहचान है । आजीविका का उपक्रम है देश की मर्यादा है।

जीवन से लेकर मृत्यु तक के समग्र ताने-बाने का केंद्र है। आइए हम सब गंगा के सहयोगी बनकर गंगा का संरक्षण करें।

बैठक में जन जागरूकता के लिए वृहद योजना बनाई गई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संयोजक वाराणसी सर्वेश्वर सिंह वाराणसी, महानगर शिव दत्त दिवेदी, जिला चंदौली राम नगीना पांडे, जिला गाजीपुर अवधेश दुबे , सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, पायल सोनी , अमन गुप्ता, राम प्रसाद जायसवाल एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें