बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का गांधी परिवार पर कटाक्ष

  • बीजेपी विधायक का गांधी परिवार पर कटाक्ष
  • मुजफ्फरनगर- लगातार विवादित बयान देकर चर्चाओ में रहने वाले मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई फर्क नही पड़ने वाला
  • वो इतनी बड़ी नेता नही है,एक ग्रहणी है और एक ऐसा पति की पत्नी है जो भ्रष्टाचारी है
  • जिसने बहुत सारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है
  • ओर उनकी जमीन राजस्थान सरकार ने कब्जे में ली है
  • भ्रष्टाचारीयो से क्या फर्क पड़ेगा अगर देश भक्त होती तो फर्क पड़ता,वो तो एक भृष्टाचरी भूमाफिया की पत्नी है
  • कोई फर्क नहीं पड़ेगा,बीजेपी बीजेपी है,नरेंद्र मोदी का चेहरा लेकर आगे चल रही है
  • हमारे PM मोदी जी ही बनेंगे,इनका क्या है कोई चेहरा ही नहीं है,अंदर तो ये भी जा सकती है
  • हो सकता है प्रियंका के नाम भी अवैध जमीन हो,ये सारे चोर है
भ्र्ष्टाचार पूरे खानदान के खून में है
  • जब नेहरू जी प्रधानमंत्री बने थे तब भी घोटाला हुआ था यह घोटाले करने वाला खानदान है
  • जब जब इनकी सरकार आती है तो घोटालों पर घोटाले होते हैं, मुझे बताओ मोदी जी की सरकार में एक भी घोटाला हुआ हो
  • सबका साथ सबका विकास को लेकर चल रहै है,जो हमे वोट भी नहीं दे रहे हैं उन्हें भी लाभ मिल रहा है
  • क्योंकि हम जानते हैं सब भारत के वासी हैं सबको बराबर का हक मिलना चाहिए।
  • बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने सपा और बसपा के गठबंधन पर बोलते हुए कहा की इनसे कोई फर्क नही पड़ेगा
  • एक सांप है और दूसरा नेवला,आपस मे लड़ कर मर जायेंगे,जन ठगबंधन है जनता का बेवकूफ बना रहे है।
  • प्रियंका को आखिरी दांव बताने वाली कांग्रेस इसी दांव से चित्त होगी,प्रियंका का पति भूमाफिया है
  • एक बर्तन की दुकान करने वाला कहाँ से अरबपति बन गया
  • वही बीजेपी विधायक राहुल गांधी को पप्पू फेल हो गया बताते हुए मख़ौल उड़ाते भी नजर आए।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें