केंद्र की सत्ता में लगातार दूसरी बार काबिज होने का प्रयास कर रही भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। देश में सबसे ज्यादा लोक सभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में कई ऐसे सांसद हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड खराब है। इस बार के लोक सभा चुनावों में उनका टिकट काटने की तैयारी हो रही है। इसी क्रम में मुलायम सिंह यादव का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में सांसद का टिकट कटने को लेकर जोरदार चर्चा है। इन चर्चाओं के सामने आने के बाद से नयी चर्चाएँ शुरू हो चुकी हैं।

पहली बार जीती थी बीजेपी :

देश की आजादी के बाद पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते बीजेपी को आजमगढ़ जिले की लालगंज संसदीय सीट पर जीत हासिल हुई थी। भाजपा की नीलम सोनकर यहां से सांसद चुनी गयी थी। केंद्र में पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार बनी तो क्षेत्र के लोगों में काफी उम्मीद जगी कि आजादी के बाद से ही उपेक्षित इस क्षेत्र का विकास होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि सांसद अपने चंद करीबियों के बीच घिरी रही जिसके कारण आम आदमी से दूर होती गयी। यही कारण है कि भाजपा इस बार अपने सांसद का टिकट काटने की तैयारी कर चुकी है।

कई नाम आ रहे सामने :

लालगंज सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। मऊ के मुहम्दाबाद गोहना विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री श्रीराम सोनकर क्षेत्र में सक्रिय हो गये है। पिछले चुनाव में सोनकर ने यहां से दावेदारी की थी लेकिन बाहुबली रमाकांत यादव के दबाव में नीलम को टिकट मिला था। अब नीलम सोनकर का रिपोर्ट कार्ड खराब है तो भाजपा जातिगत समीकरणों को साधते हुए श्रीराम सोनकर को टिकट दे सकती है। हालाँकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें