मेरठ। प्रदेश में बदमाशों, चोर और लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह आम जनता तो छोड़िए बल्कि बीजेपी के सांसदों तक को नहीं छोड़ रहे हैं।

  • मामला मेरठ का है जहां बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल से ठगी की कोशिश की गई।
  • बता दें कि सांसद के फोन पर आए कॉल में उनसे उनकी पर्सनल डीटेल लेने का प्रयास किया गया।
  • उनसे उनका एकाउंट नंबर, एटीएम नबंर और सीवीसी कोड पूछा गया।
  • ठग के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने सांसद से बोला कि वह पार्लियामेंट की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से बात कर  रहा है
  • जब सांसद राजेंद्र अग्रवाल को शक हुआ तो उन्होंने उस सवाल जवाब शुरु कर दिया।
  • जिसके बाद उस ठग ने तुरंग फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।
  • बता दें कि बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल के पास गुरुवार शाम को अज्ञात नंबर से कॉल आया था।
  • जिसमें ठग ने सांसद से कहा कि आपकी सैलरी जिस एकाउंट में आती है उसका नंबर वेरीफाई करा दीजिए।
  • जब कथाकथित बैंक कर्माचरी ने सांसद से पर्सनल डीटेल लेते लेते उनसे सीवीसी कोड पूछा तो सांसद को शक हो गया।
  • उन्होंने उस ठग से ही सवाल दागने शुरु कर दिए जिसके बाद ठग ने कॉल काट दिया।
  • इस पूरे मामले को लेकर सांसद के प्रतिनिधि हर्ष गोयल ने मेडीकल थाने में ठगी की कोशिश का केस दर्ज कराया है और इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
  • मेडीकल थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि बातचीत में कॉलर ने अपना नाम राहुल शर्मा बताया है।
  • मगर जांच करने पर पता चला कि सिम की आईडी कोलकाता के नूर मलिक के नाम है।
  • इस नंबर की लोकशेन बिहार के देवगढ़ में ट्रेस की गई है।
  • उन्होंने बताया कि कॉलर किसी बैंक का कर्मचारी नहीं बल्कि इस तरह की कॉलिंग के जरिए ठगी करने वाले ठग हैं।
  • बता दें कि इस पूरे मामले में साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही हैं।
  • पुलिस की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही ठग पुलिस की गिरफ्त में होगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”यह भी पढ़ें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें