उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीजेपी विधायक से परेशान लोगों ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगवाए है। हर पोस्टर पर अलग अलग स्लोगन लिखा हुआ है। गॉव वालो का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की उम्मीद है। आरोप है कि बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने इलाके के प्रधान से मिलकर कर्बला की जमीन पर कब्जा कर लिया है व उस पर घर बनवा दिया है। गॉव वालों का ये भी कहना कि पिछले 40 वर्षों से कर्बला की जमीन पर ताजिये दफन होते आये है। जब कब्जा हो रहा था तब भी गॉव वालों ने इसका विरोध किया था। प्रशासन से शिकायत की लेकिन किसी ने एक न सुनी। आरोप है कि बीजेपी विधायक के दबाव की वजह से प्रशासन खामोश है। पूरा मामला तम्बौर इलाके के गोविन्दापुर का है।
कर्बला की जमीन कब्जा करने का बीजेपी विधायक पर आरोप

BJP MLA accused grabbing land of Karbala in sitapur