Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुन्ना बजरंगी की हत्या पर स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने खुशी जताई

Alka Rai wife of Lt Krishnanand Rai expressed happiness on Munna Bajrangi murder

Alka Rai wife of Lt Krishnanand Rai expressed happiness on Munna Bajrangi murder

पूर्वांचल में लोग जिस कुख्यात अपराधी के नाम से थर-थर कांपते थे। आज उस मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई जिस पर करीब 40 हत्याओं का आरोप था। मुन्ना बजरंगी की हत्या ने योगी सरकार की कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। डॉन की हत्या के बाद एडीजी जेल चंद्र प्रकाश ने कार्रवाई करते हुए जेलर सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

भगवान के यहाँ से न्याय मिला- अलका राय

बता दें कि 29 नवम्बर 2005 को गाजीपुर के भांवरकोल थाने के बसनिया चट्टी पर तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। जिसमें मुख्तार अंसारी मुन्ना बजरंगी सहित कई लोग नामजद थे। सोमवार सुबह जैसे ही मुन्ना बजरंगी की हत्या की खबर की सूचना आई। वैसे ही हमने स्वर्गीय कृष्णानंद राय की पत्नी व वर्तमान बीजेपी विधायक ने इस हत्या पर अपनी खुशी जताई। अलका राय ने बताया कि भगवान के यहाँ से उनको न्याय मिला है। वह कभी अपने के लिए नहीं डरी। लेकिन बच्चों को लेकर हमेशा डर बना रहता था। मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के शूटर घूमते रहते हैं। हम लोग क्षेत्र में घूमते हैं तो इनसे डर बना रहता है। उनका कहना था कि कुछ दिन पूर्व मुन्ना बजरंगी के साले की हत्या हुई तो उस वक़्त भी उन लोगों ने उनके बच्चों को फसाना चाहा था। लेकिन भगवान ने आज न्याय किया है।

एडीजी जेल ने बयान देते हुए कहा कि सोमवार सुबह 6:00 बजे जेल में झगड़े के दौरान मुन्ना को गोली मारी गई। उन्होंने बताया कि सुनील राठी ने गोली मारकर हथियार गटर में फेंक दिया। एडीजी ने जेल की सुरक्षा में गंभीर चूक बताया है। एडीजी ने कहा कि पूरे मामले में जांच के दिये गए हैं। मुन्ना बजरंगी का 4 डॉक्टर का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। जेलर उदय प्रताप, शिवा जी यादव डिप्टी जेलर, हेड वार्डन रजिंदर सिंह, वार्डेन माधव कुमार सस्पेंड कर दिए गए हैं। DIG जेल को मौके पर भेजा गया है।

बता दें कि आज पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी। मुन्ना बजरंगी को रविवार झांसी जेल से बागपत लाया गया था। उसे तन्हाई बैरक में कुख्यात सुनील राठी ओर विक्की सुंहेड़ा के साथ रखा गया था। उसकी जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। जेल में माफिया डॉन की हत्या से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जेल के भीतर हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या से जेल प्रशासन पर कई सवालिया निशान उठने लगे हैं।

विपक्षी पार्टियों ने जेल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर जेल में पिस्टल कैसे पहुंची। बताया जा रहा है कि मुन्ना के जेल के भीतर दो से तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस पूरे मामले में पुलिस के आलाअधिकारी, एसटीएफ, डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट मौके पर पहुंचे और घटना की तफ्तीश में जुट गए। वहीं एसपी, जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी इस हत्याकांड की जांच कर रहे हैं।

बागपत: जेल में घुसकर कुख्यात मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या

मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने पहले ही हत्या की आशंका जताई थी

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल, जेलर सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित

सुनील राठी ने गोली मारकर की मुन्ना बजरंगी की हत्या: एडीजी जेल चंद्रप्रकाश

न्याय न मिलने से आहत महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

ससुराल और मायके पक्ष के बीच कई राउंड फायरिंग में दो महिलाओं की मौत

पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास

गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Related posts

लुईस खुर्शीद ने घोषित किया फर्रुखाबाद से कांग्रेस का उम्मीदवार

Shambhavi
7 years ago

मथुरा:8 बांग्लादेशी और एक संरक्षक को किया गया गिरफ्तार

UP ORG Desk
6 years ago

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान:- 

Desk
2 years ago
Exit mobile version