पार्कों में अवैध कब्जा, भैंसो का तबेला, पार्क में बने शवदाह गृह, लीक पानी की टंकी, दूषित जल आपूर्ति, खराब स्ट्रीट लाइटें और बजबजाती नालियां। गुरुवार को भारी बारिश के बीच भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा (bjp mla dr neeraj bora) लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे तो कुछ ऐसा नजारा जानकीपुरम् स्थित सेक्टर जे कालोनी में देखने को मिला।

बच्चों ने की पुलिस से दोस्ती, एसपी-ASP ने बांटे गिफ्ट!

bjp mla dr neeraj bora

राज्यपाल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर अर्पित की पुष्पांजलि!

  • सेक्टर जे कालोनी में निरीक्षण के दौरान जगह-जगह जल भराव, भयंकर गंदगी व बजबजाती नालियां देख विधायक डा0 नीरज बोरा भड़क उठे।
  • उन्होंने आक्रोषित होते हुये मौके पर उपस्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को फटकार लगाई।

767 बकाएदारों को नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू!

  • निरीक्षण के दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी अपना ठीकरा नगर निगम के सिर फोडते दिखे।
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव जय शंकर दुबे ने विधायक डा0 बोरा को बताया कि उक्त कालोनी नगर निगम को हस्तानान्तरित की जा चुकी है।
  • इसलिए जल निकासी, स्वच्छता व पार्कों का रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम की है।
  • यह बात सुन विधायक बोरा ने नाराजगी जताते हुये कहा कि नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेखों के आधार पर यह कालोनी अभी तक हस्तनान्तरित नहीं हुयी है।
  • जिसकी प्रतिलिपि उन्होंने सचिव जय शंकर दुबे को प्रदान की।

एयर इंडिया की अगस्त से पटना के लिए सीधी उड़ान!

bjp mla dr neeraj bora

  • डॉ. बोरा ने नाराजगी जाहिर करते हुये मौके पर उपस्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शनी कालोनी के सेक्टर बी, सी व डी का हाल भी यही है।
  • वहां भी साफ-सफाई, पार्कों के रखरखाव व उचित जल निकासी आदि की समस्याओं के निराकरण हेतु स्थानीय नागरिक ल0वि0प्रा0 व नगर निगम के आपसी विवाद में चक्कर काटते रहते हैं।

पूरे प्रदेश में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया प्रर्दशन!

bjp mla dr neeraj bora

  • लोग अपनी समस्या लेकर नगर निगम जाते हैं तो उन्हें यह बताया जाता है कि यह कालोनी अभी नगर निगम को हस्तान्नतरित नहीं हुई है और जब लोग अपनी समस्या को लेकर ल0वि0प्रा0 के दफ्तर जाते हैं तो वहां के कर्मचारी यही जवाब दे कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
  • उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को चेताया कि हाईकोर्ट ने पहले ही प्रियदर्शनी कालोनी की समस्याओं के तुरन्त निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दे रखे हैं।
  • उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि उक्त समस्याओं का हाईकोर्ट के निर्देशानुसार तत्काल समस्याओं का निराकरण करें। जिससे नागरिकों को किसी प्रकार कठिनाई न हो।

अब मुलायम को लखनऊ पुलिस ने डाक से भेजा नोटिस!

bjp mla dr neeraj bora

जल निकासी की नहीं व्यवस्था

  • निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ. बोरा (bjp mla dr neeraj bora) को अवगत कराया कि पूरी कालोनी में जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने से बजबजाती नालियों का गंदा पानी सड़कों व खाली प्लाटों में भरा हुआ है।
  • जिससे स्थानीय लोगों में संक्रमित बीमारियों के फैलने का भय बना रहता है।

bjp mla dr neeraj bora

नहीं आते सफाईकर्मी

  • सेक्टर जे जानकीपुरम निवासी विद्याधर द्विवेदी सहित अन्य लोगों का कहना था कि क्षेत्र में कभी भी सफाईकर्मी नहीं आते हैं।
  • जिसके चलते भीषण गंदगी व्याप्त है और बारिष में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है।
  • इस बात पर सचिव जय शंकर दुबे ने बताया कि एक निजी कंपनी के ठेकेदार राजेन्द्र यादव को सफाई का ठेका दिया गया।
  • इस पर स्थानीय लोगों ने कहा कि सफाईकर्मी मनचाहा पैसा वसूलते हैं किन्तु सफाई करने नहीं आते हैं।

bjp mla dr neeraj bora

पार्क बना शवदाह गृह

  • स्थानीय निवासियों के मुताबिक बचपन हाॅस्पिटल के सामने बने पार्क पर पहाड़पुर ग्रामवासियों द्वारा शवदाह किया जाता है।
  • मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है और पहाड़पुर ग्रामवासियों द्वारा कहा जाता है कि हमारे पूर्वजों द्वारा इसी जगह पर हमेशा शव दाह किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा।

वीडियो: बदमाशों ने दिनदहाड़े आश्रम में डाली डकैती!

bjp mla dr neeraj bora

  • स्थानीय निवासियों ने एलडीए पर आरोप लगाते हुये कहा कि एलडीए ने भवन आवंटित करते समय शवदाह गृह की भूमि को पार्क हेतु आवंटित कर दिया।
  • निरीक्षण के लिए आए विधायक डॉ. नीरज बोरा को स्थानीय लोगों ने इस बात से अवगत कराया।
  • डॉ. बोरा ने उक्त समस्या का समाधान तत्काल कराये जाने हेतु मौके पर मौजूद एलडीए अधिकारियों को निर्देश दिया।

bjp mla dr neeraj bora

पार्कों की स्थिति दयनीय

  • निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. नीरज बोरा को एक पार्क में स्थानीय निवासी कुन्दन द्वारा भैंसे पालकर धन्धा किये जाने से पार्क के स्वरुप को क्षत विक्षत किये जाने का दृश्य नजर आया।
  • तो किसी पार्क में स्थानीय निवासियों द्वारा निजी वाहन खड़ा कर पार्किंग देखी।

 

bjp mla dr neeraj bora

  • उन्होंने तुरन्त एलडीए अधिकारियों को फटकार लगाते हुये पार्कों की दयनीय स्थिति को अतिक्रमण से मुक्त कराते हुये पार्क का सौन्द्रयीकरण कराने को कहा।
  • निरीक्षण के (bjp mla dr neeraj bora) दौरान कैलाश यादव, प्रदीप शुक्ला, सतीश वर्मा, अवधेश गौतम, लवकुश त्रिवेदी, सतीश यादव, शैलेन्द्र राजपूत, कौशल किशोर पाठक, मुकेश वर्मा, संध्या बाजपेयी सहित कई लोग मौजूद रहे।

तस्वीरें: डॉ. नीरज बोरा और स्वाति ने औचक निरीक्षण कर लगाई अधिकारियों से फटकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें