Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यहां भाजपा विधायक का आरोप, वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा ने दिया गाली

भदोही जनपद की औराई कोतवाली में औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से विधायक दीनानाथ भास्कर और पुलिस के बीच मंगलवार को काफी देर तक नोकझोंक हुई है विधायक दीनानाथ भास्कर का आरोप है कि उनके परिचित एक युवक को वाहन चेकिंग के दौरान औराई कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने अपशब्द कहे साथ ही युवक से पुलिसकर्मी ने विधायक को लेकर भी अपशब्द कहने का आरोप है।

वाहन चेकिंग के दौरान युवक से हुई कहासुनी को लेकर विधायक दीनानाथ भास्कर औराई कोतवाली में पहुंचे जहां काफी देर तक पुलिस से विधायक कि इस मामले को लेकर नोकझोंक होती रही इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिस वीडियो में विधायक पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि चेकिंग के दौरान दरोगा ने अपशब्दों का प्रयोग किया जिस युवक से जुड़ा है मामला था उसको भी उस दौरान कोतवाली में बुलाया गया था।

https://twitter.com/WeUttarPradesh/status/1324004059364294657?s=19

वीडियो में पुलिस इस तरह के आरोपों से इंकार करती दिख रही है हालांकि जिस तरह से विधायक औराई कोतवाली में पहुंचे और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई अब यह मामला पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है इस मामले में जब विधायक दीनानाथ भास्कर से बात की गई तो उन्होंने बाइट देने से इनकार कर दिया है सिर्फ यही कहा कि इस प्रकरण को लेकर वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।

इनपुट: अनन्तदेव पांडे

Related posts

4 जहरखुरानों को जीआरपी ने दबोचा, पहले भी जा चुके है जेल

Bharat Sharma
7 years ago

जवाहरबाग कांड: 3 आरोपियों को अन्य जेलों में किया गया शिफ्ट!

Mohammad Zahid
8 years ago

दुधवा में बर्ड फेस्टिवल के नाम पर अय्याशी, दुधवा पार्क में शराब की बोतलें बरामद हुई, रातभर पार्क में शराब पार्टी का आयोजन, प्रतिबंधित क्षेत्र में साउंड लगाकर डीजे बजाया, नियम-कानून दरकिनार करके शराब पार्टी हुई, बर्ड फेस्टिवल के नाम पर दुधवा में अय्याशी, प्रशासन और वन विभाग के अफसरों की पार्टी, सरकारी पैसे से पार्क के अंदर अय्याशी काटी

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version