उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को सुधारने की चाहे लाख कोशिश कर लें लेकिन भाजपा नेताओं और विधायकों की गुंडई लगातार जारी है। अभी पिछले दिनों बहराइच की भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के दबंग पति और पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने आईपीएस अधिकारी को अपशब्द कहे थे। इसके बाद दिलीप ने तहसीलदार को थप्पड़ मारा और सीओ को जूता फेंककर मारते हुए इज्जत उतार दी थी। इस मामले के बाद के लखीमपुर खीरी जिले में श्रीनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक मंजू त्यागी ने फूलबेहड कोतवाली के इन्स्पेक्टर दिवाकर को फोन पर जूतों से मारने की धमकी दी। पूरी बातचीत का ऑडियो जब इन्स्पेक्टर ने वायरल करना शुरू कर दिया तो विधायक मंजू त्यागी ने फोन कर मामले में सफाई दी। इस घटना के बाद इन्स्पेक्टर को लाइनहाजिर कर दिया गया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इतना नेताओं का दबाव तो पुलिस कैसे करे काम[/penci_blockquote]
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते समय प्रदेश से गुंडाराज, माफियाराज खत्म करने का दावा किया हो लेकिन प्रदेश में गुंडाराज चरम सीमा पर है। प्रदेश भर में एनकाउंटर करके लोगों के भीतर भय पैदा करने वाली पुलिस भी इन भाजपाई गुंडों के आगे नतमस्तक है। पुलिस पर इन नेताओं का ही दबाव रहता है, इसके चलते पुलिस ठीक से काम नहीं कर पा रही है। नेताओं की पैरवी और सस्पेंड कराने की धमकी के कारण ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित होती है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि मंजू त्यागी से दोबारा बातचीत के दौरान इन्स्पेक्टर ने फोन पर कहा कि आपकी रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा, ‘दो पैसे की पब्लिक के सामने इस तरह से बात करेंगी मुझसे आप।’

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]खीरी की श्रीनगर विधायक हैं मंजू त्यागी[/penci_blockquote]
बता दें कि पीलीभीत में भाजपा शहर विधायक के ईंट भट्ठा मालिक को धमकी देने का आडियो वायरल होने के मामला शांत ही हो पाया था कि खीरी की श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी ने तो हद ही पार कर दी। उन्होंने एक मामले में अनजान बनने पर थाना फूलबेहड़ के प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर दिवाकर को जूते से मारने की धमकी दी। आडियो में वह कह रहीं हैं कि ‘तुम पागलै रहियो का, इहय से जूता चलावइक परिहै का।’ आडियो के वायरल होने को एसपी ने अनुशासनहीनता माना है। इस पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक विद्याराम सागर को लाइनहाजिर कर दिया है। विधायक मंजू त्यागी ने बताया कि पार्टी के लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि है। क्षेत्र में कोई काम नहीं करेगा तो उससे पूछा तो जाएगा ही।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इन्स्पेक्टर को किया गया लाइन हाजिर [/penci_blockquote]
इस मामले में एसपी रामलाल वर्मा से बातचीत की। उन्होंने बताया, ‘वर्क ऐंड कंडक्ट रूल होता है, इसके बाहर नहीं जा सकते। कंडक्ट रूल के अंतर्गत आप एक शिकायत देते, क्लिप देते उसकी जांच के आधार पर कार्रवाई की जाती। हालांकि, आपने ऑडियो वायरल कर दिया, जिसकी वजह से आपने कंडक्ट रूल का उल्लंघन किया। इस आधार पर लाइन हाजिर किया गया।’ क्या बीजेपी विधायिका मंजू त्यागी के खिलाफ भी ऐक्शन लिया जाएगा? इस पर उन्होंने कहा, ‘मामले की जांच की जाएगी, उसी आधार पर कार्रवाई होगी।’ इस बातचीत के बाद विधायक मंजू त्यागी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद उन्होंने इन्स्पेक्टर दिवाकर से फोन पर कहा, ‘यह बताओ तुम हमारी बेइज्जती कराके सही रह पाओगे।’ इस पर इन्स्पेक्टर ने कहा कि 29 साल की नौकरी हो गई है। मैं ऐसी नौकरी कभी नहीं करता हूं।’

मंजू त्यागी, बीजेपी विधायक: कहां हो?
➡इन्स्पेक्टर: तफ्तीश करने आया था
➡विधायक: यह कह रहे थे कि बसहा और राजापुर का जो मैटर है वह बूढ़ा वाला, तुम जानते नहीं होगे अभी कह दो कि हमको पता नहीं
➡इन्स्पेक्टर: राजापुर वाला
➡विधायक: राजापुर और बसहा वाला
➡इन्स्पेक्टर: सिसैया का
➡विधायक: विश्वराज जी है जिसमें इन्वॉल्व
➡इन्स्पेक्टर: सिसैया वाला
➡विधायक: हां
➡इन्स्पेक्टर: सिसैयावाला, जिसमें आज संजय आए थे वह तो नहीं हैं, महिला का जो झगड़ा हुआ था
➡विधायक: तुम पागल के पागल ही रहोगे क्या, यहीं से जूता निकालकर चलाएं क्या, तुम हमसे पूछते रहते हो कि ये कौन सा मैटर है, तुम क्या करते हो
➡इन्स्पेक्टर: आपने शब्द क्या कहा है मुझसे पहले यह बता दो
➡विधायक: दिवाकर तुम क्यों नहीं समझते हो
➡इन्स्पेक्टर: मैं आपसे उम्र में कितना बड़ा हूं
➡विधायक: बड़े हो तो कुछ मालूम नहीं होगा क्या
➡इन्स्पेक्टर: आप अपनी भाषा सही करो, मैं ऐसी नौकरी नहीं करना चाहता, आप अभी हटवा दो मैं हट जाऊंगा।
➡विधायक: 29 साल में तुम कर क्या रहे थे, यह बताओ
➡इन्स्पेक्टर: यह शब्द मेरे पिता ने भी नहीं कहा होगा, मैं ऐसी नौकरी नहीं करता
➡विधायक: नौकरी नहीं करते तो क्या करते हो, मेरी सरकार की बेइज्जती न कराओ
➡इन्स्पेक्टर: अगर आप हटेंगी तो मैं हाई कोर्ट जाऊंगा, आप मेरी बच्ची के बराबर हो, इस तरह से बातचीत करेंगी मुझसे
➡विधायक: बच्ची के बराबर हैं तो यह नहीं है कि सरकार की बेइज्जती कराओगे
➡इन्स्पेक्टर: आप मुझसे सीधे कहतीं कि विश्वराज वाला मैटर निपटाओ
➡विधायक: मैंने कहा विश्वराज वाला तो तुमने कहा कौन सा विश्वराज वाला…
➡इन्स्पेक्टर:  ‘आपने मेरे लिए कहा है, मेरे पास रिकॉर्ड है सबकुछ
इस पूरी बातचीत में इन्स्पेक्टर ने आगे कहा, ‘दो पैसे की पब्लिक के सामने इस तरह से बात करेंगी मुझसे आप।’ विधायक ने कहा, ‘मैं पब्लिक को कह रही हूं कुछ तो तुम अपने ऊपर क्यों ला रहे हो।’ इस पर इन्स्पेक्टर ने कहा, ‘आपने मेरे लिए कहा है, मेरे पास रिकॉर्ड है सबकुछ।’ ऑडियो क्लिप के मुताबिक, मंजू त्यागी ने कहा, ‘मैं किसी को कह रही हूं तो रिकॉर्डिंग की धमकी मुझे मत दो।’ विधायिका ने कहा, ‘मैं अगर खड़ी हो जाऊं तो विधानसभा का 51 फीसदी आदमी मेरे साथ खड़ा होगा। हमको समझाकर नहीं रह पाओगे…तुम्हें सरकार का काम करना है, सरकार के नीचे रहना है।’ जवाब में इन्स्पेक्टर ने कहा, ‘सरकार का जो काम जायज होगा वही हो पाएगा।’

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इससे पहले भाजपा विधायक के डर से इन्स्पेक्टर ने छोड़ी थी कोतवाली[/penci_blockquote]
गौरतलब है कि मेरठ जिला के हस्तिनापुर से भाजपा विधायक दिनेश खटीक के डर से मवाना इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने कोतवाली छोड़ दी थी। आरोप था कि भाजपा विधायक इन्स्पेक्टर पर अपने कार्य करने का दबाव बना रहे थे। इसलिए इन्स्पेक्टर ने एसएसपी से मिलकर ये पूरी बात बताई और थाना लेने के बजाय क्राइम ब्रांच में अपनी पोस्टिंग करवा ली। इस मामले में जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे, लेकिन इस मामले से भाजपा विधायक की गुंडई एक बार से सुर्ख़ियों में रही थी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बहराइच के पूर्व विधायक ने तहसीलदार को चैंबर में घुसकर जड़ा थप्पड़[/penci_blockquote]
भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के सांसद व विधायको को संयमित भाषा का प्रयोग कर आम जन व अधिकारियों से बेहतर तालमेल बनाकर जनता के हित में काम करने की नसीहत देते हैं। वहीं दूसरी बहराइच में भाजपा विधायक के पति और पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के दबंग पति ने जिले के आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=G4pj15yxio8&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/11/BJP-MLA-in-Lakhimpur-threatens-inspector-1.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें