मुजफ्फरनगर में एक कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व सरधना से विधायक संगीत सोम ने 2019 के चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है । विधायक जी के खुलासे के अनुसार लगता है इस बार मोदी जी विकास के नाम पर नहीं भोले के नाम पर चुनाव लड़ेंगे और भोले के नाम पर चुनाव लड़ने के बाद प्रधानमंत्री बनेंगे।

विधायक जी की जुबानी 2019 चुनाव के फार्मूले की कहानी:

आइए आपको सुनाते हैं बीजेपी का 2019 फार्मूला विधायक जी की जुबानी 2019 चुनाव के फार्मूले की कहानी। विधायक संगीत सोम ने बोला कि, “आपने देखा होगा हमारी सरकार ने बनते ही कैलाश हाउस कावड़ियों के लिए बहुत ही भव्य बनाने का काम किया है। सवा साल हुआ है सरकार को ऑलमोस्ट बनकर तैयार हो चुका है। पहली बार आपने देखा होगा रास्ते में हर 400 मीटर में हम लोगों ने परमानेंट पानी की व्यवस्था की है, लाइट की व्यवस्था बहुत अच्छी की है। और लोग इसलिए भी ज्यादा जोश में है क्योंकि 2019 नजदीक है और 19 में मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है। तो भोले का नाम लेकर आज यहीं से मुजफ्फरनगर से शुरुआत करते है और 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री भोले के नाम पर बनाना है”।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=3xR_WHDffsc&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/08/2017_10image_12_49_598412000sangeetsom-ll.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

विधायक जी ने कहा RSS जैसी दूसरी संस्था हो ही नहीं सकती:

वही जमीयत उलेमा हिन्द द्वारा युवाओं को ट्रेनिग देकर आरएसएस जैसी फ़ौज तैयार करने पर विधायक जी ने कहा कि उनके पास तो वैसे ही बहुत फौज है और बनाकर क्या हुड़दंग करेंगे? RSS जैसी संस्था उनकी सात पीढ़ी भी पैदा हो जाए तब भी नहीं बना सकती। हिंदुस्तान में RSS का काम देखें और ऐसा काम करें तो शायद उन्हें सद्बुद्धि आए।

महा भ्रष्टाचार: 14 करोड़ से बना तटबंध और मरम्मत में खर्च हो चुके 100 करोड़

लखनऊ: राजनाथ सिंह कल करेंगे तीन फ्लाईओवर का शिलान्यास

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें