उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को लगातार जान से मारने कि धमकियाँ मिल रही हैं। ये धमकियाँ इन्टरनेट काल के जरिये दी जा रही हैं। धमकी भरी काल भाजपा विधायकों को कौन कर रहा है इसका पता लगाने में यूपी कि हाईटेक पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या पुलिस इन गुमनाम बदमाशों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

पैसे ना देने पर परिवार के सदस्यों की ह्त्या

ताजा मामला हरदोई जिला का है। यहाँ गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश को इंटरनेट कॉल जरिये धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। विधायक ने बताया है कि सोमवार को उनके व्हाट्सएप पर नंबर पर +19033294240 से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को अली बुदेश भाई बताते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी तीन दिन के भीतर देने को कहा। रुपये नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करने की धमकी दी।

पैसे ना देने पर परिवार के एक सदस्य कि हत्या करने की बात कही है। विधायक को मिली धमकी के बाद परिवार दहशत में है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने विधायक के प्रधान पुत्र रवि प्रकाश की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर विधायक के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसपी हरदोई विपिन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मु.अ.सं.027/18 धारा 384, 386 आईपीसी और 66 (क) आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश सर्विलांस के जरिये की जा रही है।

विधायकों को आ रही एक जैसी कॉल

भाजपा विधायकों को आरोपी एक ही जैसी कॉल कर रहे हैं, क्योंकि इसी दिन बुलंदशहर के डिबाई से भारतीय जनता पार्टी की विधायक अनीता लोधी राजपूत से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। विधायक से व्हाट्सएप पर मैसेज कर 10 लाख मांगे गए और ना देने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी। विधायक ने बताया है कि सोमवार को उनके व्हाट्सएप पर मैसेज और एक वॉइस रिकॉर्डिंग आई। फिर उसके बाद एक धमकी भरा मैसेज आया। मैसेज में कल तक 10 लाख रुपये की व्यवस्था करने की बात कही गई है। विधायक को मैसेज करने वाले ने खुद को अली बुदेश भाई बताते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी तीन दिन के भीतर देने को कहा। रुपये नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करने की धमकी दी। इससे साफ जाहिर है कि आरोपी कॉल स्फूपिंग सोफ्टवेयर के जरिये ये धमकियाँ दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बांदा: पूर्व डीजीपी के चाचा के घर डकैती, बुजुर्ग महिला को घायल कर लाखों की लूट

ये भी पढ़ें- बीच रास्ते से दुबई लौटा एयर इंडिया का विमान, चार घंटे परेशान रहे यात्री

ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आये और एक करोड़ का लालच दिया, 10 लाख लेकर चलते बने ठग

ये भी पढ़ें- ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारी का गला दबाकर काट ली नाक

ये भी पढ़ें- मिशन 2019: कैराना-नूरपुर पर बनी रणनीति, 27 को पीएम का यूपी दौरा

ये भी पढ़ें- ठाकुर और पिछड़ा वोट हासिल करने के लिए सीएम योगी और केशव एक साथ

ये भी पढ़ें- अमेठी: तमंचे की नोक पर जंगल में बंधक बनाकर किशोरी से गैंगरेप

ये भी पढ़ें- लखनऊ: बंथरा में तालाब में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- फतेहपुर पुलिस ने 15 साल बाद 20 हजार के इनामी मुर्दे को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: जल सत्याग्रह कर रहे पूर्व सैनिक के साथ पुलिस ने की अभद्रता

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सात शहरों में वायु प्रदूषण के कारण समयपूर्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें- चौथा बड़ा मंगल: ट्रैफिक पुलिस लाइन में एसएसपी ने बांटा प्रसाद

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की जनसभा व घोषणाओं पर तत्काल लगाई जाए रोक- अनिल दुबे

ये भी पढ़ें- अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें