Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मोबाइल रखने की वजह से नाबालिग लड़कियों से होते हैं रेप: भाजपा विधायक

BJP MLA Surendra Singh controversial statement on minor rape cases

उत्तर प्रदेश में अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायकों की जुबान पर लगाम नहीं लग रही है। आये दिन हो रही लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओं पर बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने फिर एक बार विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है। अपने बयान में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि “नाबालिग लड़कियों का खुलेआम घूमना ठीक नहीं है। लड़कियों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उनके स्वछंद घूमने और मोबाइल का इस्तेमाल करने की वजह से ही उनके साथ रेप जैसी घटनाएं होती हैं।”

स्मार्टफोन की वजह से बच्चे बिगड़ रहे बच्चे- सुरेंद्र सिंह

भाजपा विधायक ने कहा कि आजकल स्मार्टफोन की वजह से बच्चे बिगड़ रहे हैं। मोबाइल की वजह से वे गलत आदतों का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा आजकल की लड़कियां फ्रीडम के साथ घूमती हैं, जिसकी वजह से उनके साथ रेप जैसी घटनाएं होती हैं। सुरेंद्र सिंह यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि समाज में तमाम तरह की विकृतियां पैदा हो गई है। इन विकृतियों के लिए वे अभिभावक जिम्मेदार हैं जो नाबालिग बच्चों का संरक्षण सही तरीके से नहीं करते हैं। कुल मिलाकर बीजेपी विधायक के मुताबिक लड़कियों को ना तो घर से बाहर निकलना चाहिए और ना ही मोबाइल का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर वे घर से बाहर निकलेंगी और मोबाइल का इस्तेमाल करेंगी तो आगे भी उनके साथ रेप जैसी घटनाएं होती रहेंगी।

जनप्रतिनिधियों के गैर जिम्मेदाराना बयान से मिलता है अपराधियों को सपोर्ट

नाबालिग लड़कियों से हो रही रेप की घटनाओं से पूरे देश में गुस्सा है। नाबालिगों के साथ यौन शोषण के बढ़ते मामलों के कारण पिछले दिनों पॉक्सो एक्ट में बदलाव किया गया। बिहार के जहानाबाद में एक नाबालिग के साथ 6-7 लड़के मिलकर छेड़छाड़ करते हैं। एक आरोपी इस पूरी घटना का वीडियो बनाता है और बाद में इसे वायरल कर देता है। इस घटना के बाद एकबार फिर से लोगों का गुस्सा चरम पर है। ऐसी घटनाओं को लेकर बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने ऐसा बयान दिया है जो विवादास्पद है। भले ही कानून में बदलाव हो, लेकिन अगर हमारे जनप्रतिनिधि ऐसे गैर जिम्मेदाराना और घटिया बयान देंगे तो अपराधियों को सपोर्ट मिलता रहेगा।

उन्नाव गैंगरेप की घटना पर भी दे चुके विवादित बयान

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का महिलाओं को लेकर घटिया बयान का लंबा इतिहास है। उन्नाव गैंगरेप मामले में बैरिया के बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के बचाव में बेहद शर्मनाक बयान दिया था। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी तीन-चार बच्चों की मां से दुष्कर्म नहीं कर सकता, यह संभव नहीं है। उन्होंने अपने बयान में दावा किया कि यह कुलदीप सिंह के खिलाफ साजिश है। रेप की घटना को प्रायोजित बताते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि मनोवैज्ञानिक आधार पर कह सकता हूं कि कोई भी तीन-चार बच्चों की मां से दुष्कर्म नहीं कर सकता। दो दिन पहले जिसके पिता की पिटाई हुई हो उसकी बेटी के साथ रेप कोई कैसे कर सकता है। धारा 324-325 में आसानी से बेल मिल जाती है इसीलिए महिला उत्पीड़न का आरोप लगाया ताकि बेल न मिल सके।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: राष्ट्रीय निशानेबाज बेटी पर पीजीआई में जानलेवा हमले का प्रयास

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल की मंदिरों में धूम: भक्त जप रहे ‘आरती कीजै हनुमान लला की’

ये भी पढ़ें- हमारी खबर पर जाम छलकाना दारोगा को पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड

ये भी पढ़ें- सीतापुर में कुत्तों का आतंक: दो मासूमों को नोचकर मारडाला

ये भी पढ़ें- नगर निगम का भ्रष्टाचार: फॉगिंग मशीन से छह करोड़ रुपये का उड़ा दिया धुआं

ये भी पढ़ें- नगर निगम ने भैंसे पकड़ी: पंचम तल से जुगाड़ लगा रहे डेयरी संचालक

ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने संभल एसपी पर लगाया थाना बेचने का आरोप

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में मानवता शर्मसार: ‘पीएम’ हॉउस में शव को नोच रहे थे कुत्ते

ये भी पढ़ें- भारत में हुई वायु दुर्घटनाओं में 6 साल में हो गई 41 मौतें: RTI में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें- राजभवन में दो दिवसीय ‘महाराष्ट्र दिवस’ का आयोजन

Related posts

भाकियू के सदस्यों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के लिए निकली रैली

UP ORG Desk
6 years ago

Jaunpur: पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता,25 हाजर इनामी बदमाश गिरफ़्तार

Desk Reporter
5 years ago

अपना दल युवा मंच की प्रदेश युवा कमेटी की टीम घोषित

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version