भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी बुक्कल नवाब का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में बुकक्ल नवाव पिछले रविवार को एक प्रेसवार्ता में बुलाये गए शिया हजारत के मौलानाओ को चार-चार हजार रुपये में बुलाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में पैसों के लेन देन की बात सार्वजनिक रूप से सुनाई दे रही है। ये ऑडियो कितना सही है इसकी हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं। वहीं हमने जब इस संबंध में मौलाना का पक्ष लेना चाहा तो उनका नंबर बंद होने के चलते उनसे बात नहीं हो सकी।

गौरतलब है कि, लम्बे समय तक समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे और वर्तमान में भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने पिछले रविवार को एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। बुकक्ल ने बीजेपी के लिए शिया मौलानाओं की एकजुटता की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बहुजन समाज पार्टी से सपा का मेल किसी कीमत पर नहीं होगा। बुक्कल नवाब ने दावा किया कि उनकी बात गलत साबित हुई तो वे इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि बसपा सपा को केवल 17 सीटें दे रही है।

सपा ने बताया था फुक्कल नवाब

बुकक्ल के बयान पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने चुटकी लेते हुए कहा था कि बुक्कल नवाब दरअसल फुक्कल नवाब हैं। वे दिन भर फूंकते रहते हैं। समाज में इस तरह के लोग खूब पाए जाते हैं। उन्हें भले ही एमएलसी बना दिया गया हो, लेकिन उनकी हैसियत प्रधानी का चुनाव जीतने तक की नहीं है। इस तरह के लोगों को सामने कर आम जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह उप चुनावों में जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है, उससे भी बुरे नतीजे 2019 में होंगे।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के गैंगस्टर रुस्तम ने YouTube पर जारी किया वीडियो

ये भी पढ़ें- पीजीआई क्षेत्र में मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- खेत में बकरी घुसने पर दलित महिला की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान डंडा मारती है लखनऊ पुलिस, युवती घायल

ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान युवती को डंडा मारने वाले सिपाही निलंबित, सीएम ने लिया संज्ञान

ये भी पढ़ें- थाने में दलित शिक्षक को भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पैर छूने को किया गया मजबूर

ये भी पढ़ें- बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब का ऑडियो वायरल, पैसे देकर बुलाए थे मौलाना

ये भी पढ़ें- चारबाग होटल अग्निकांड में मुकदमा दर्ज, देखें मृतकों के नाम की सूची

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक यूपी STF ने 59 लोगों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रही युवती की सड़क हादसे में मौत, 5 अन्य घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें