उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और डीएम गोंडा कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव सीडीओ ने पात्रता के आधार पर ग्रामीण लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटा। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि ये आवास योजना पीएम मोदी का देश भर के गरीब जनता को समर्पण है जो निशुल्क है. ।इसके लिए किसी को कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है और अगर कोई व्यक्ति इस योजना के लिए किसी तरह की मांग करता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्वीकृति पत्र का वितरण करते हुए भाजपा ‌सांसद ने महिला का घूघट उठा दिया जिसके बाद चारों ओर इसकी चर्चा फैल गई।

लोगों को बांटे गए स्वीकृति पत्र :

अपने संसदीय क्षेत्र में जनता में स्वीकृति पत्र बांटते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि  योजना के लिए जो सूची तैयार है, उसमें किसी का नाम न तो जोड़ा जाएगा और न ही हटाया जाएगा। यह आवास ग्राम प्रधानों की देन नहीं है। सीधे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की भूमिका है। ये आवास निःशुल्क है और इसके लिए किसी को कोई पैसा नहीं देना होगा। आज दो सौ सत्तर लोगों को आवास प्रमाण पत्र दिया गया है।

‌सांसद ने उठा दिया महिला का घूंघट :

आवास वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के मौजूदगी में प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कई महिलाओं के घूंघट खोलकर प्रमाण पत्र लेने के लिये कैमरे की तरफ उनका चेहरा दिखाय। भाजपा सांसद के इस काम के बाद कई महिलाओं ने पुनः चेहरा ढक लिया तो उन्होंने पुनः उनके घूंघट हटा दिए। इस दौरान ये सारा दृश्य कैमरे में कैद होता रहा जिसके अब चर्चाएँ होने लगी हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें