प्रदेश मे योगी की सरकार बनने के बाद जहां प्रदेश मे योगी की सरकार बनने के बाद जहां भू माफियाओ के खिलाफ कारवाई की बात कही जा रही है के खिलाफ कारवाई की बात कही जा रही है वही आज भाजपा के विधायक अपने रिश्तेदार के पक्ष मे एक मकान का ताला तोड कब्जा करने का प्रयास किया। जिसके बाद दोनो पक्षो मे मारपीट व हंगामा की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुच दोनो पक्ष कों कोतवाली लेकर गई।
विधायक के गनर ने हाथापाई के साथ की कारबाईन से मारने की कोशिश-
- जनपद गाजीपुर के महुआबाग ईलाके में महुआ चैनल के मालिक पी.के.तिवारी व उनके भाई विजयशंकर तिवारी का पुश्तैनी मकान था।
- उस मकान को विजय शंकर तिवारी के बेटे सौरभ तिवारी ने पिता के पावर आफ एटार्नी पर उस मकान का एग्रीमेन्ट मिठाई व्यवसायाी रिंकु अग्रवाल को कर दिया था।
- आज उस मकान पर अपना हक जमाने के लिये तिवारी बंधु देवरिया के रामपुर कारखाना के विधायक कमलेश तिवारी के साथ पहुचे.
- मकान का ताला तोड विधायक सहित मकान के अन्दर प्रवेश कर गये.
- इस बात की जानकारी होने पर मिठाई व्यवसायी अपने लोगो के साथ मकान पर पहुंचे.
- इस दौरान विधायक के गनर ने उनके साथ हाथापाई करते हुए उन्हें कारबाईन से मारने की कोशिश कि।
- जिससे व्यवसायी के साथ आया एक व्यक्ति घायल हो गया।
- इस बारे मे विजय शंकर तिवारी ने बताया की मै इस मकान का टैक्स व वाटर टैक्स भरता हूँ।
- इसलिये यह मेरा आवास है।
- वही विधायक ने कहा की ये लोग हमारे रिश्तेदार है इसलिये मिलने आया था, कब्जा कराने नही।
- वही इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कुछ भी कहने से इंकार किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....