उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के चलते प्राधों की संख्या में बेहद तेज़ी से इज़ाफ हुआ है. इस दौरान ताज नगरी आगरा के फतेहपुर सिकरी से बीजेपी सांसद चौधरी बाबूलाल ने आगरा में बढ़ रहे अपराध का ज़िम्मेदार आगरा के एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे को ठहराया है. सांसद चौधरी बाबूलाल की माने तो लॉ एंड आर्डर खराब होने के कारण ये अधिकारी ही हैं.

ये भी पढ़ें: रेरा: 9 नामचीन बिल्डरों को अथॉरिटी ने दिया तगड़ा झटका!

SSP दिनेश चंद्र दुबे के चार्ज लेते ही बढ़ा आगरा में अपराध-

  • आगरा के फ़तेहपुर सिकरी से बीजेपी सांसद चौधरी बाबूलाल ने एसएसपी आगरा पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
  • बीजेपी सांसद ने अपने बयान में कहा कि SSP दिनेश चंद्र दुबे के चार्ज लेते ही बढ़ा है आगरा में अपराध.

ये भी पढ़ें :मेरठ: गिराया गया ग्लोबल हॉस्पिटल का अवैध निर्माण! 

  • बता दें कि SSP दिनेश चंद्र दुबे पर पैसे लेकर थानेदारों को पोस्टिंग देने का भी आरोप है.
  • ऐसे में जिले के पुलिस अधिकारी खुली लूट में मस्त हैं.
  • एसएसपी द्वारा मनचाही पोस्टिंग मिलने के बाद इन थानेदारों पर कोई कार्रवाई नही की जाती है.

ये भी पढ़ें : रेरा: 9 नामचीन बिल्डरों को अथॉरिटी ने दिया तगड़ा झटका! 

  • बीजेपी सांसद बाबूलाल की माने तो प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं एसएसपी.
  • बात दें कि उन्होंने एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे की शिकायत बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह से भी की है.

ये भी पढ़ें :अमित शाह ने की विभाग और प्रकल्प पदाधिकारियों के साथ बैठक! 

  • बीजेपी सांसद ने आरोप लगते हुए कहा कि मेरी शिकायत के बाद भी SSP को कार्रवाई नहीं करते.
  • उन्होंने ये भी कहा कि एसएसपी आगरा दिनेश चंद्र दुबे फोन तक नहीं उठाते है.
  • सांसद चौधरी बाबूलाल ने एसएसपी आगरा दिनेश चंद्र दुबे को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि ‘एसएसपी के खिलाफ पार्टी से की है लिखित शिकायत.’

ये भी पढ़ें :वाराणसी में बोल गया मेयर का काम, 20 फीट धंसी सड़क!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें