बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर की मूर्ति को जलाभिषेक और दूध से नहलाने पर BJP सांसद सावित्री बाई फुले ने इस घोर आलोचना की है। वही ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग करते हुए कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्हें दूध से नहलाया जा रहा है, जल अभिषेक किया जा रहा है, उन्हें भगवाकरण किया जा रहा है, इसकी मैं घोर निंदा करती हूँ। मेरा मानना है कि एक बड़ी साजिश के तहत इसे अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार से संख्त कार्रवाई की मांग करती हूं।

आज बहुजन समाज आहत है

बहराइच सहित कई जगहों पर बाबा की प्रतिमा तोड़ी गई, लेकिन कार्यवाही नहीं की गई। इससे बहुजन समाज आहत है।

मैं सीएम से मिली हूँ, लेकिन कार्यवाही नहीं की जा रही।

भारत के संविधान में जो कानून बनाया गया था, उसके साथ भी छेड़छाड़ किया जा रहा है। इस कानून को लेकर संसद में चर्चा होनी चाहिए।

आज बहुजन समाज आहत है। देश मे बड़ी संख्या में उनके साथ अन्याय हो रहा है।

सरकार से मांग करती हूं कि बहुजन समाज की आबादी 50 फीसदी से ज्यादा है। जिसके बुते पर ये सरकार आई थी।

भारत सरकार और यूपी सरकार बहुजन समाज के गरीब लोगों को जमीन दे आवास दे।

भारत का संविधान पूरी तरह से लागू किया जाए।

बहुजन समाज की महिलाओं और बच्चियों के साथ घटनायें हो रही है, उनका शोषण किया जा रहा है।

बलात्कार किया जा रहा है, उसमें आरोपियों के खिलाफ संख्त करवाई की जाए।

मेरी मांगे पूरी नहीं हुई तो सड़कों पर आंदोलन करूंगी।

कैराना और नूरपुर हार पर कहा कि ये जनता का फैसला है और इसे स्वीकार करना चाहिए।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के सीता माता को टेस्ट ट्यूब बेबी के सवाल से पल्ला झाड़ती दिखी।

पार्टी छोड़ने और दूसरी पार्टी में जाने की बात पर बोली कि मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं सरकार से अपनी बात रखूं।

आज पूरे देश और प्रदेश में लगातार घटनायें हो रही है। इसलिए सरकार को इस पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।

ये भी पढ़ेः

उन्नाव: 108 एम्बुलेंस ने घायल की मौत के बाद बीच रास्ते में उतारा शव

उपचुनाव में मिली हार से नहीं पड़ेगा 2019 के चुनाव पर असरः अनुप्रिया पटेल

शौचालय न बनवाने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा

मुज़फ्फरनगर: शिक्षकों की मांगों को लेकर धरने पर बैठे 2 BJP विधायक

जवाहर बाग कांड की बरसी आज, परिजनों ने रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें