भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (amit shah) के तीन दिवसीय लखनऊ दौरे को लेकर अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किये गए हैं. सीआरपीएफ और स्थानीय पूलिस को बड़ी संख्या में मौके पर तैनात किया गया है. अमित शाह 10:20 बजे आज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

आज से शुरू हो रहा है तीन दिवसीय दौरा:

  • अमित शाह के लखनऊ आगमन पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी पर भव्य स्वागत किया जायेगा.
  • अमित शाह के स्वागत के लिए बीजेपी के कई पदाधिकारी एयरपोर्ट पर पहुँच चुके हैं.
  • आलमबाग, वीवीआईपी चौराहा, कालीदास मार्ग चौराहा, 1090 चौराहा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत होगा.
  • वहीँ लोहिया पार्क चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा.
  • प्रवास के पहले दिन अमित शाह पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
  • क्षेत्र के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली बैठक में मार्ग दर्शन करेंगे.
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ योगी सरकार के मंत्रियों की बैठक भी होगी.
  • शाम 6 बजे भाजपा दफ्तर में सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक होगी.
  • शाह सरकार और संगठन के बीच समन्वयन बैठक भी करेंगे.
  • 30 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह साइंटिफिक कन्वेक्शन सेंटर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
  • वहीँ यूपी BJP प्रभारी ओम माथुर भी 29-31 जुलाई तक लखनऊ में रहेंगे.
  • ओम माथुर आज सुबह 8 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • 8.45 बजे BJP प्रदेश कार्यालय पहुँचने की संभावना जताई जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें