उत्तर प्रदेश ने आगामी वर्ष 2017 में विधान सभा चुनाव होने हैं। इसके लिए इसी हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नेताओं से सोशल मीडिया पर फोकस करने को कहा था।

The Prime Minister had a meeting with the party leaders.
The Prime Minister had a meeting with the party leaders.
  • अमित शाह ने विधायकों को अपने फेसबुक पेज पर 25 हजार लाइक्स का टारगेट दिया।
  • अमित शाह ने सांसदों को अपने फेसबुक पेज पर 50 हजार लाइक्स रखने का टारगेट दिया था।
  • यूपी के 71 बीजेपी सांसदों को FB पर खोजा तो पता चला कि 6 सांसद के तो अकाउंट ही नहीं हैं।
  • बचे 64 सांसद इस टारगेट से काफी पीछे हैं।
The Prime Minister had a meeting with the party leaders.
The Prime Minister had a meeting with the party leaders.
  • फेसबुक पर यूपी के 10 दिग्गज हैं फेल
  • 71 सांसदों में से 8 के सोशल साइट्स पर अकाउंट ही नहीं हैं।
  • 6 MP ने अकाउंट तो खोला है, लेकिन ऑफिशियल पेज बनाकर जनता से कनेक्ट करने की कोशिश नहीं की।
  • सियासी लिहाज से अहम शहरों के सांसद सोशल साइट्स पर एक्टिव नहीं हैं।
  • जौनपुर के केपी सिंह और इटावा के अशोक कुमार दोहरे इस लिस्ट में शामिल हैं।
  • सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा तो दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर पाये

सोशल मिडिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले 8 सांसद-

  • नरेन्द्र मोदी – प्रधानमंत्री
  • राजनाथ सिंह – गृहमंत्री
  • वरुण गांधी – सांसद सुल्तानपुर
  • जनरल वीके सिंह – सांसद गाज़ियाबाद
  • डॉ. मुरली मनोहर जोशी – सांसद कानपुर
  • डॉ. महेश शर्मा – सांसद गौतमबुद्ध नगर
  • कलराज मिश्र – सांसद देवरिया

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें