बसपा सुप्रीमों मायावती और दयाशंकर के परिवार के बीच अभद्र भाषा शैली के मामले पर जुबानी जंग अभी भी जारी है। ताजा मामला कानपुर से है जहाँ पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने छोटे छोटे स्कूली बच्चियों के हाथ में बैनर थमा कर सड़कों पर उतार दिया।
  • कानपुर महानगर में सोमवार को बीजेपी के बैनर तले 6 से लेकर 10 साल की स्कूली बच्चियों को लेकर बीजेपी ने मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दकी के खिलाफ सड़कों पर उतारकर प्रदर्शन किया।
  • इस प्रदर्शन में छोट-छोटी बच्चियां थीं।
  • इन छोटी छोटी बच्चियों को ये भी नहीं मालूम कौन हैं मायावती और नसीमुद्दीन?
  • ये बच्चियां हाथों में बैनर लेकर यह नारे लगा रही थी कि मायावती और नसीमुद्दीन को गिरफ्तार करो।
  • इन छोटी छोटी बच्चियों के द्वारा प्रदर्शन करने पर सफाई देते हुये वही बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि ये बच्चियां स्वयं ही उनके पास आई हैं।
  • ये बच्चियां बीएसपी के नेताओं के द्वारा दयाशंकर सिंह की बेटी को बोले गए अपशब्द को लेकर दुखी हैं।
  • ऐसी स्थिति में ये प्रदर्शन करना चाहती हैं।
  • बीजेपी इसीलिए ने यह प्रदर्शन रखा है।
  • परन्तु जब प्रदर्शन कर रही छोटी- छोटी बच्चियों से पूछा गया कि आप लोग किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हो?
  • क्या आप मायावती, नसीमुद्दीन को जानते हो ?
  • इस सवाल पर ये छोटी छोटी बच्चियाँ कुछ भी नहीं बता सकी।
  • आम जनता इसे देश का दुर्भाग्य मानती है कि देश के नेता स्कूली बच्चों को भी अपनी राजनीति का शिकार बना रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें