मथुरा- भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह कल एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे

 

मथुरा- भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह कल एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे उन्होंने कुंभ में संत महात्माओं से आशीर्वाद लिया। अरुण सिंह पत्रकार वार्ता में सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के बारे में बताते हुए कहा कि 2013-14 में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 37 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाते थे लेकिन 6 सालों में इस बार के बजट में इसे बढ़ाकर 2लाख 80 हजार करोड़ रुपए कर दिया गया है।हर ब्लॉक पर हेल्थ यूनिट खोली जाएगी।बेहतर इलाज के लिए एक जिले से दूसरे जिले में नहीं जाना पड़ेगा।स्पेशल लिस्ट हॉस्पिटल खुलेंगे 28 लाख से अधिक वेल हेल्थ सेंटर खुलेंगे। मोदी सरकार का संकल्प है कि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, अधिक से अधिक हॉस्पिटल खोले जाएं, 24 एम्स खुलेंगे,5 लाख का स्वास्थ्य कार्ड दिया गया है जिससे कि आम आदमी और गरीब को इलाज के लिए नहीं भटकना पड़े।इस बार के बजट में जल की सुविधा के लिए 3 लाख करोड़ रुपए भी मंजूर किए गये हैं जो कि पांच सालों में खर्च करने हैं।2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचेगा।

वहीं किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ किसान ही धरने पर बैठे हैं जिनको विपक्षी पार्टियों द्वारा भड़काया जा रहा है। प्रियंका गांधी जी जगह जगह जा रही है उनसे पूछिए गेंहू और ज्वार में अंतर बता दें।चने और मटर के पेड़ में अंतर बता दें। जिन्होंने कभी खेती किसानी देखी नहीं है वो भी किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। उनके पास कोई एजेंडा नहीं है। मोदी जी किसानों की आय दौगुनी करना चाहते हैं और करने का प्रयास कर रहे।चाहे कांग्रेस हो सपा हो बसपा हो जो इसका विरोध कर रहे हैं समझो किसान का विरोध कर रहे हैं। मोदी जी इस एक्ट के माध्यम से किसानों की आय दौगुनी करना चाहते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें