गठबंधन के खिलाफ लड़ने के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार: महेन्द्र नाथ पाण्डेय

  • चन्दौली। बीजेपी यूपी अध्यक्ष का दावा, हम जीतेंगे यूपी की सभी 80 लोकसभा सीट।
  • गठबंधन के खिलाफ लड़ने के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार।
  • देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पूरा जनमत।
  • गठबंधन केवल स्वार्थो के लिए, जनता की सेवा के लिए केवल भाजपा।

  • बीजेपी ने दिया दो नारा….(01) अबकी बार फिर मोदी सरकार, (02) भाजपा जाएगी तीन सौ के पार।
  • कोंग्रेस की स्टार प्रचारक विजया शांति के पीएम मोदी के ऊपर टिप्पड़ी पर बीजेपी यूपी अध्यक्ष का पलटवार…।
  • आज नरेंद्र मोदी ले व्यक्तित्व से डर रहे है आतंकवादी, जनता प्यार कर रही है नरेंद्र मोदी को।
  • बीजेपी यूपी अध्यक्ष का विजया शांति को सलाह अपने डायलाग लेखक से ठीक से लिखवाये डायलाग।

  • लोकसभा चुनाव अधिसूचना लगने के कुछ घंटे पूर्व बीजेपी यूपी अध्यक्ष ने अपने संसदीय क्षेत्र में 3536.39 लाख के लागत के 84 योजनाओं का किया शिलान्यास।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें