बसपा प्रमुख मायावती ने 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर वीर जवानों, मेहनतकश लोगों व प्रदेश की समस्त जनता को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं दी है। बसपा प्रमुख ने कहा कि अति मानवीय व कल्याणकारी व अनुपम भारतीय संविधान के लागू होने के दिन खासकर यह अकलन करने का समय है कि इस सविंधान के पवित्र उदेश्यों के तहत मानवीय लक्ष्यों को हासिल करने में देश ने कितनी सफलता प्राप्त की है।

देश में कितनी गरीबी, बेरोजगारी, जातिवादी शोषण व जुल्म- ज्यादकी आदि दूर हुई है, तथा सामाजिक न्याय व आर्थिक समानता अर्थात सामाजिक लोकतंत्र के क्षेत्र में देश ने कितना संतोषजनक काम किया है। अर्थात विभिन्न सरकारों ने अब तक इस संविधान को कितना सफल बनाया है अथवा विफल किया हैं।

शायद यह पहला मौका है जब गणतंत्र दिवस पर देश के सामने इतनी ज्यादा हिंसा उग्रता व अऴ्यवस्था समस्त देशवासियों को चिंतित किये हुए है। जिसके लिए कोई औऱ नहीं बल्कि स्वय बीजेपी सरकारों की अपनी जातिवादी साम्प्रादायिक व जनविरोधी नीतियां व कार्यप्रणाली ही जिम्मेदार हैं।

आगे पढ़ें देश में हो रही हिंसा में और क्या कहा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें