प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई को बलिया जिले में ‘उज्ज्वला योजना’ की शुरुआत करते हुए गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन बाँटे थे। उसके अगले ही दिन 2 मई को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बलिया पहुंचें थे और अब बसपा विधायक उमाशंकर सिंह भी पहुँच गए हैं।

बलिया पहुंचकर विधायक उमाशंकर सिंह ने भाषण देते हुए कहा:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलिया के लोगों का अपमान किया है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘उज्ज्वला योजना’ को शुरू करने के लिए बलिया को चुना गया है, क्योंकि यहां पर सिर्फ आठ फीसदी लोग ही रसोई गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका यह कथन सरासर झूठ है।
  • सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक बलिया में 38 प्रतिशत लोगों के पास गैस कनेक्शन है।
  • फ्री सिलेंडर देकर गैस कनेक्शन तो बाँट दिए गए, लेकिन ये नहीं बताया कि एक गरीब गैस भरवाने के पैसे कहाँ से लायेगा।
  • ये सब करने की बजाय गरीबों को 50 प्रतिशत सब्सीडी पर गैस देनी चाहिए।
  • उज्ज्वला योजना का हाल भी अखिलेश सरकार की लैपटाप योजना जैसे होगा। गरीब गैस कनेक्शन लेकर किसी और को बेंच देंगें।

विधायक उमाशंकर सिंह ने सपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 2 मई को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिन योजनाओं को अपना बताया था, वे सभी योजनायें बसपा के शासन में स्वीकृत हुई हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें