उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी की थी, इस सूची में कुल 149 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगायी गयी थी।

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची:

  • यूपी विधानसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है।
  • ज्ञात हो कि, यूपी विधानसभा चुनाव के तहत यह भाजपा की दूसरी लिस्ट है।
  • लिस्ट में भाजपा ने 155 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

[ultimate_gallery id=”48771″]

भाजपा के प्रत्याशी:

  • नॉएडा से पंकज सिंह को टिकट,
  • साहिबाबाद से सुनील शर्मा को टिकट,
  • बिलसी से आर के शर्मा को टिकट,
  • सीतापुर से राकेश राठौर को टिकट,
  • लखनऊ पश्चिम से रीता बहुगुणा जोशी को टिकट,
  • लखनऊ सेंट्रल से ब्रजेश पाठक को टिकट,
  • यशवंतनगर से मनीष यादव को टिकट,
  • भगवंतनगर से हृदयनारायण को टिकट,
  • बांगरमऊ से कुलदीप सेंगर,
  • मैनपुरी से अशोक चौहान को मिला टिकट,
  • लहरपुर से सुनील वर्मा को टिकट,
  • लम्भुआ से देवमणि दुबे को टिकट,
  • गौरीगंज से उमाशंकर दुबे को मिला टिकट,
  • अमेठी से गरिमा सिंह,
  • इलाहाबाद वेस्ट से नन्द गोपाल गुप्ता को टिकट,
  • हमीरपुर से अशोक चंदेल को टिकट,
  • तुलसीपुर से कैलाश नाथ सिंह,
  • सिराथू से पप्पू पटेल,
  • कुंडा से जानकी प्रसाद पाण्डेय,
  • चायल से संजय गुप्ता,
  • तिंदवारी से बृजेश प्रजापति,
  • महोबा से राकेश वर्मा को टिकट,
  • बिठूर से अभिजीत सांगा,
  • सीसामऊ से सुरेश अवस्थी,
  • फर्रूखाबाद से सुनील दत्त दिवेदी को टिकट,
  • हुकुम सिंह की पुत्री मृगंका कैराना से लड़ेंगी चुनाव,
  • करनैलगंज से लल्ला भईया को टिकट,
  • इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह को टिकट।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें