अनुप्रिया पटेल की अगुवाई में अपना दल संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की 69वीं जयंती पर सीएम योगी सहित कई बड़े नेता पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी जन स्वाभिमान कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मेरा सोने लाल पटेल से प्रत्यक्ष संवाद था और उनसे मेरी काफी निकटता रही.

अपना दल संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की 69वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सोनेलाल पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी पहुंचे था. आज के दिन को स्वाभिमान दिवस के तौर पर मनाया जा रहा हैं. वहीं इस कार्यक्रम में मंत्री राम विलास पासवास भी शामिल हुए.

महेंद्र नाथ पांडेय का सम्बोधन:

-मेरा सोने लाल पटेल से प्रत्यक्ष संवाद था और उनसे मेरी काफी निकटता रही

-आज सोने लाल पटेल होते तो राम विलास पासवान की तरह प्रधानमंत्री मोदी का सबसे मजबूत हाथ होते.

-अनुकूल सरकार होती है तो समाज के लिए कैसे लाभ मिलता है ये केंद्र की मोदी सरकार ने साबित किया.

-3 साल में सिर्फ 68 हज़ार और अब तक की योगी सरकार ने 8 लाख से ज्यादा आवास बना दिए हैं.

-68 साल की उम्र में भी पीएम मोदी विराट कोहली को भी फिटनिस चैलेंज दे रहे हैं.

विपक्ष सत्ता और कुर्सी के लिए के लिए तरह-तरह की बेमेल तालमेल कर रहा है. सांप, नेवले, शेर, बकरी सब एक जगह हो रहे हैं.

लोकतंत्र की मजबूती में ही सब का कल्याण: अनुप्रिया पटेल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें