Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मालती देवी स्कूल के स्वागत व सम्मान समारोह में शामिल

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि, “यहां की जनता का मोह परिवार-वाद की सरकारों से भंग हो चुका है। अब वह 2019 में पुन: केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए मन बना लिया है।” उक्त बातें उन्होंने ने पंवारा में स्थित स्टर्लिंग आफ मालती देवी स्कूल में आयोजित स्वागत व सम्मान समारोह में मीडिया के सम्मुख  कहीं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सम्मान समारोह में:

इसके पूर्व उनका तथा उनके साथ आए किसान मोर्चा के नेताओं का विद्यालय के प्रबंधक मुन्ना दूबे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रदेश‌ में कानून व्यवस्था के बारे में उठाएं गए  सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, “प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्व सरकारों से बेहतर व चुस्त दुरुस्त है।” कहा कि, “विपक्षियों द्धारा यह आरोप कि जो काउंटर हुआ है उसमें एक जाति विशेष एक सम्प्रदाय के लोग हैं जो बेबुनियाद है और जबकि वह प्रदेश सरकार का साहसिक कदम है।

भाजपा सरकार का किया महिमामंडन:

उन्होंने कहा कि, “भाजपा सरकार में अपराधियों की जगह सिर्फ ऊपर या जेल खानों में है।” उन्होंने कहा कि, “प्रदेश तथा केन्द्र की सरकार किसानों, मजलुमों तथा गरीबों के हित के लिए संकल्पित है। उज्जवला तथा जन-धन सरीखे लाभकारी योजनाओं का जो एजेंडा बनाया गया है वह अंतिम आदमी के होठों पर मुस्कान को वापस लाना है।”
उन्होंने यह भी कहा कि कहा कि, “ममता बनर्जी ने जो बयान दिया  है वह सिर्फ साम्प्रदायिक व सद्भाव पूर्ण माहौल को बिगाड़ना है। ऐसे ‌‌‌‌‌राज नेता को देश के बाहर कर देना चाहिए। विपक्षियों का गठबंधन सिर्फ सत्ता में पहुंचने का सपना साबित होगा। सबका साथ सबका विकास पार्टी का मुख्य एजेंडा है।”

किसान मोर्चा के नेता और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता थे मौजूद:

उनके साथ किसान मोर्चा के नेता नागेंद्र गांधी तथा सुनील तिवारी आए थे। कार्यक्रम के आयोजक मुन्ना दूबे ने प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
मुख्य रूप से विनोद मिश्रा, अजय दूबे, राजकुमार, संजय, शेर बहादुर, गुलाब, राजेश, सुरेश विश्वकर्मा, रामेश्वर पटेल आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

पाताल से खोज निकालेंगे घोटालेबाजों कोः केशव प्रसाद

Bharat Sharma
7 years ago

नशीले पदार्थ के कारोबारी की डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

Desk
2 years ago

लखनऊ : छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago
Exit mobile version