भाजपा 24 माह में प्रदेश की बदहाल तस्वीर को बदलने में सफल रही: सीएम योगी

  • सीएम योगी ने सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रेस वार्ता में दिए बयान |
  • हमारी सरकार ने 2 वर्ष का सफलतम कार्यकाल आज पूरा किया |
  • पीएम मोदी का आभार जिनकी प्रेरणा से प्रदेश का परसेप्शन बदला |
  • योगी ने अमित शाह का भी आभार जताया |
  • प्रदेश की 23 करोड़ जनता का भी आभार |
कांग्रेस ने सबसे ज़्यादा शासन किया और बदले में बीमारू राज्य दिया
  • हमारी सरकार ने आज 2 वर्ष के सफलतम कार्यकाल को जनता के सामने रखने का निर्माण लिया |
  • पहले 100 दिन फिर 6 माह और 1 साल के बाद 2 वर्ष पर जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड रखा जा रहा है |
  • सपा 4 बार बसपा 3 बार सत्ता में रही |
7 बार के सपा बसपा के शासनकाल में अराजकता का नया दौर शुरू हुआ
  • प्रदेश के संसाधनों में लूट की गई |
  • माफियाओं को सत्ता का संरक्षण मिला |
  • पिछली सरकारों ने घोटालों की लंबी सूची बनाई |
  • चुनौती भरे माहौल में जनता की सेवा शुरू की |
किसान पिछली सरकारों की नीति से आत्महत्या करने को मजबूर था
  • गन्ना मूल्य भुगतान पिछले कई वर्षों से बकाया था |
  • स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल थीं, गुंडाराज, अराजकता थी |
  • दंगों का लंबा सिलसिला था, पलायन के लिए मजबूर थे लोग |
  • पलायन करने वाले लोग वापस अपने घरों को आए |
  • 2012 में 227, 2013 में 247, 2014 में 242 और 2015 में 219 दंगे हुए|
  • पिछले 2 सालों में दंगों के इतिहास को खत्म किया|
आज यूपी की क़ानून व्यवस्था नज़ीर बनी है
  • 2 साल में डेढ़ लाख करोड़ का निवेश करने में कामयाबी मिली|
  • 10 वर्षों में जितना निवेश हुआ उससे 50 फीसदी अधिक निवेश 2 साल में हुआ |
  • 15 लाख से अधिक नौजवानों को नौकरी की संभावना बनी |
  •  यूपी ने पहली बार स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया |
  • 24 माह पहले प्रदेश की कैराना और कांडला जैसे दर्जनों कस्बों से बहुसंख्यक हिंदुओं को पलायन पर मजबूर होना पड़ा |
  • आज वहां लोग वापस अपने घरों को लौटे हैं।
दंगों के इतिहास को खत्म करके कानून का राज्य कायम किया गया
  • 2 साल में प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ।
  • अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस के चलते अपराधी मुठभेड़ में मारे गए, गिरफ्तार हुए।
  • हमने 24 महीने मे प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया |
  • हमने प्रदेश में पलायन रोका, कंगला और कैराना में शांति है |
एसिड अटैक और अपहरण की भी एक भी घटना नहीं हुई
  • 500 एनकाउंटर, 8000 गिरफ्तारी, 73 मारे और 12000 समर्पण |
  • आधा दर्जन जवान शहीद |
  • ओडीओपी के तहत 6 लाख छोटे मझोले उद्योगों को बढ़ाया |
  • 1.78 लाख लोगों को मुद्रा योजना के तहत 17000 करोड़ रुपये का कर्ज दिलाया |
  • एक लाख हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण टूलकिट दिए
  • odop का भी काम हमारी सरकार ने किया ।
उद्योगों को प्रेरित करने का काम सरकार ने किया
  • परंपरागत मिस्त्री को हमने प्रोत्साहित करने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान का काम भी हमने किया ।
  • पहले बिचौलिये और आढ़त प्रदेश के क्रय नीति पर हावी थे।
  • हमने किसानों से सीधे गेहूं, धान, आलू खरीदे।
  • देंश में पहली बार हमने सफल किसनो का कर्ज माफी का काम हमने किया ।
  • प्रदेश की फिजूल खर्ची पर हमने रोक लगाया ।
  • हमारी सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ गेंहू व धान खरिदने का काम किया है ।
  • हम सब आभारी है कि किसानों के लिए नरेंद्र मोदी जी ने msp देने के लिए प्रावधान बनाया ।
  • 2018-19 मे 48 लाख टन धान की सरकारी खरीद की |
2 साल से कोई किसान आंदोलन नहीं हुआ
  • किसान हितैषी सरकार है प्रदेश में |
  • परिवार जाति बंधन से ऊपर उठकर किया काम |
  • हमने 72 घंटे के अंदर किसानों का पैसा बैंक खाते में दिया |
  • प्रदेश की फिजूलखर्ची रोक लगाकर प्रदेश का विकास कर रहे |
हमने 57000 करोड़ का गन्ना मूल्य का भुगतान कराया
  • यह तब है जब चीनी के दाम घटे हैं |
  • सपा बसपा ने 55000 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य नहीं किया था|
  • हमने दो साल में 57000 करोड़ रुपये किया |
  • प्रदेश गन्ना बकाया भुगतान मे देश में नंबर वन |
  • दो लाख हेक्टेयर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई |
खेती किसानी अब घाटे का सौदा नहीं
  • 2019 तक 20 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा |
  • किसान सम्मान निधि के तहत यूपी के 1.03 करोड़ किसानों को पहली 2000₹ की किस्त दी |
  • खेती किसानी अब घाटे का सौदा नहीं |
किसानों को 18 घंटे बिजली दे रहे हैं
  • मुख्यमंत्री- नहर परियोजनाओं पर सरकार बड़े स्तर पर काम कर रही है |
  • लबे समय से लंबित योजनाओ को हमने आगे बढ़ाया है |
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी प्रधानमंत्री जी ने किसानों का सम्मान करने का काम किया है |
2 करोड़ 14 लाख प्रदेश के किसान लाभान्वित हुए
  • आज प्रदेश का किसान जानता है की सरकार उनके लिए काम कर रही है |
  • सपा बसपा सरकार ने गावो को डार्क जोन घोषित कर सिचाई के लिए ट्यूब वेल से वंचित कर दिया था |
  • हमने उनको दुबारा योजनायें दिन हैं |
उज्ज्वला योजना में अब तक 1.12 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्सन दिए
  • 2.66 लाख महिला सहायता समूहों का गठन कर 600 करोड़ रुपये की सहायता दी |
  • कन्या सुमंगला योजना प्रदेश में चलाई गई |
  • घरेलू हिंसा से परेशान महिअलो के लिए भी हमने हेल्पलाइन दी है ।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी हमारी सरकार ने काम किया है ।
  • साथ ही सुमंगला योजना का भी सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिए चला रही है ।
  • प्रदेश में 1 लाख विद्यालयों को कायाकल्प योजना के तहत हमने विद्यालयों के स्तर को बढ़ाया है |
दो साल में 1.58 लाख प्राइमरी स्कूलों में से एक लाख को संसाधन युक्त बनाया
  • लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से अब तक 78000 गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सकी |
  • लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से अब तक 78000 गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सकी |
  • स्वास्थ्य सेवाओं को हमने मजबूत किया है|
  • एम्स का निर्माण हम कर रहे हैं |
  • सपोर्ट एम्बुलेंस भी जनपद में हमने दी ।
  • बीमारियों को रोकने में भी हमने सफ़लता प्राप्त की है ।
सरकारी अस्पतालों का भी हमने उच्चीकरण किया
  • 110 औषधि केंद्र हमने खोले है ।
  • टीकाकरण में उत्तर प्रदेश में 7 करोड़ 57 लाख बच्चो का टीकाकारण हुआ ।
  • दो साल में 23.82 लाख आवास गांव शहरों में पीएम आवास योजना के तहत दिया |
  • सपा सरकार ने पांच साल में केवल 83000 दिए थे |
  • 2.49 करोड़ शौचालय निर्माण किया |
  • आयुष्मान भारत के तहत छह करोड़ लोगों को प्रदेश में कवर किया |
  • 2012 से 2017 के बीच 83000 आवास स्वीकृत हुए थे लेकिन हमने 2 साल में 23 लाख 82 हज़ार आवास देने के काम हमारी सरकार ने किया है ।
  • प्रदेश के अंदर हमने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण हमने किया है ।
2 करोड़ 49 लाख ग्रामीणों को शौंचालय दिए
  • सपा सरकार ने सिर्फ 41 लाख शौचालय दिए थे ।
  • टीकाकरण के लिए अभियान में सफलता, 94 फीसदी लक्ष्य को प्रदेश ने प्राप्त किया।
  • 19885 गरीब कन्याओं का विवाह कराया |
  • कौशल विकास मिशन के तहत आठ लाख पंजीकरण, छह लाख को प्रशिक्षण और चार लाख को प्लेसमेंट मिला |
  • निराश्रित गोवंश के लिए अब तक 3.54 लाख मवेशियों के लिए स्थाई, अस्थाई शेल्टर होम बनाए |
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सपा 15200 करोड़ रुपये में बना रही थी |
  • हमने उसे डेढ़ साल बाद 11800 करोड़ रुपये में बनाना शुरू कर दिया |
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 50% जमीन अधिग्रहित हो चुकी
  • डिफेंस कारीडोर का शिलान्यास किया |
  • पूरे बुंदेलखंड में 9000 करोड़ रुपये की पाइप्ड पेयजल आपूर्ति योजना |
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बिना जमीन के अदिग्रहण के सपा सरकार ने बिडिंग करा दिया था ।
  • हम बुंदेलखंड के लिए एक्सप्रेस वे बना रहे हैं |
  • यह बुंदेलखंड के सभी जिलों को जोड़ते हुए आगरा एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा |
बुंदेलखंड के विकास के लिए डिफेन्स कॉरिडोर के लिए काम हो रहा है
  • 9 हज़ार करोड़ की पेयजल योजना हम बुंदेलखंड को दे रहे है ।
  • 600 किमी लंबा 36000 करोड़ रुपये से गंगा एक्सप्रेस वे बनाएंगे |
  • कानपुर आगरा में मेट्रो का काम शुरू होने जा रहा है |
  •  कुंभ का सफलतम आयोजन 24 करोड़ लोग सहभागी बने |
  • डकैती मे 45 फिरौती मे 22% कमी आई है |
 क्राइम के मामलों में उत्तर प्रदेश में काफी कमी आई
  • पर्वो को मनाने में भी लोगो ने शांति की अनुभूति की है ।
  • हमने ग्राम प्रहरी , आगनवाडी आदि के मानदेह बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है ।
  • विगत 2 वर्षों में जो जिले पिछड़े थे उनको भी हमने आगे बढ़ाया है ।
  • प्रदेश में 16-17 में 8% राजस्व संग्रह की वृद्धि थी ।
  • हमारी सरकार ने 38% बढ़ाया है |
  • प्रियंका जी का गंगा जी मे यात्रा करना इस बात का सबूत के हमने विकास किया |
  •  उनकी 4 पीढ़ी जो काम नहीं कर पाई वो नामामि गंगे से मोदी जी की अगुवाई में सफल हुआ |

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें