भारतीय जनता पार्टी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत आज प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने बूथ स्तर पर पहुॅचकर मतदाता सूचियों के निरीक्षण का कार्य किया। इनके तहत प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने नए मतदाताओं के फार्म भरकर बीएलओ को सौंपे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत सुनील बंसल बूथ पहुंचे:

प्रदेश महामंत्री बंसल ने लखनऊ मध्य विधानसभा के बूथ संख्या 280 पर सुबह पहुंचकर बूथ अध्यक्ष के घर से अभियान शुरू किया। इस बाबत उन्होंने बात कटे हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक मतदाता बने और स्वस्थ्य मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करें।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत बूथ स्तर पर पहुंचकर एक-एक परिवार में सम्पर्क करके मतदाता सूचियों में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक-युवतियों के नाम जुड़वाने तथा दिवंगत जनों के नाम हटवाने के लिए फार्म भरकर बीएलओ को सौंप रही है। इसके साथ ही भाजपा मतदाता सूचियों में फर्जी नाम हटवाने का भी कार्य कर रही है।

ये अभियान सभी राजनीतिक दल की जिम्मेदारी: 

इसी कड़ी में प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने लखनऊ मध्य विधानसभा, हजरतगंज रामतीर्थ वार्ड, बूथ संख्या 280 प्राथमिक बालक विद्यालय बेसिक शिक्षा परिषद नरही में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फार्म भर कर बीएलओ को सौंपे।

उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की जिम्मेदारी है कि वह निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में सहभागी बने ताकि पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए और अपात्र लोगों के नाम हटवाए जाएं।

प्रदेश महामंत्री ने आगे बताया कि मतदान प्रणाली पारदर्शी और निष्पक्ष हो इसके लिए मतदाता सूचियों का वास्तविक सत्यापन आवश्यक है।  चुनाव आयोग के साथ ही राजनीतिक दलों की भी जिम्मेदारी है कि वह मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सहभागी बने।

भाजपा सांसद, विधायक ले रहे भाग:

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए हर बूथ के हर परिवार तक पहुंच रही है।

बता दें कि इस अभियान के तहत प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, मंत्री मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बूथ पर पहुंच कर सम्पर्क कर रहे है।
सुनील बंसल के साथ इस अभियान में प्रदेश उपाध्यक्ष और अभियान प्रभारी जेपीएस राठौर भी शामिल हुए. वहीं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, सेक्टर अध्यक्ष सोनू शुक्ला व बूथ अध्यक्ष अभिषेक कनौजिया ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत सम्पर्क किया।

बाराबंकी: बिजली विभाग की अनदेखी से सालभर से 30 परिवार अंधेरे में

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें