कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी वैसे तो कई बार अपने बयानों के चक्कर में विरोधी पार्टियों के निशाने पर आ चुके है। लेकिन इस बार उनका ‘फटा कुर्ता’ के मुद्दे पर राजनीति करने की चाल मंहगी साबित हो रही है। इस बार कोई नेता नहीं बल्कि देश भर से कार्यकर्ता और जनता इसका जवाब दे रही है। कोई उनको अपना ‘फटा कुर्ता’ सिलवाने के लिए डिमांड ड्राफ्ट भेज रहा तो कोई पार्सल भेज रहा है।

‘फटा कुर्ता’ के मुद्दे पर फंसे राहुल

  • राहुल गांधी ने ऋषिकेश में जनता को अपना फटा कुर्त्ता दिखाया था।
  • इस पर बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी को एक पार्सल भेजा है।
  • जानकारी मिल रही है कि इसमें उनके लिए नया कुर्ता भेजा गया है।
  • कर्नाटक के रानेबेन्नुर में बीजेपी के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को नया कुर्ता भेजा है।
  • युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीनिवास ने इस संबंध में कहा कि राहुल गांधी 40 दिन पहले बैंक में 4000 रुपये निकालने गए थे,
  • लेकिन राहुल दोबारा बैंक पलटकर नहीं गए।
  • उन्होंने कहा कि उनके पास कुर्ता खरीदने के पैसे भी नहीं है, इसलिए उनको कुर्ता भेजा गया है।

इससे पहले राहुल को भेजा डीडी

  • कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गाजियाबाद के एक मार्केटिंग मैनेजर ने एक लेटर और ड्राफ्ट भेजा था।
  • इस लेटर में मुकेश कुमार मित्तल ने लिखा कि आपने एक जनसभा में अपना फटा कुर्ता दिखाया था।
  • इस पर तंज कसते हुए उसने आगे लिखा था कि आपकी सादगी पर मुझे गर्व है।
  • लेकिन इतने बड़े नेता का फटा कुर्ता देख काफी दुख हुआ।
  • इसलिए आपकों 100 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भेज रहा हूं।
  • इस डिमांड ड्राफ्ट के संबंध में पूरा विवरण उसने दिया।
  • साथ ही कहा कि कृपया इसे स्वीकार करें व इस पैसे से अपने कुर्तें की सिलाई करा लें।

ऋषिकेश में की ‘फटा कुर्तें’ की राजनीति

  • राहुल गांधी ने ऋषिकेश में 16 जनवरी को जनसभा संबोधित की थी।
  • इस दौरान राहुल ने नरेंद्र मोदी पर नए तरीके से तंज कसा था।
  • उन्‍होंने मंच से वहां मौजूद लोगों को अपना फटा कुर्ता दिखाया था।
  • इसके उन्होंने कहा कि मोदी जी का कपड़ा कभी नहीं फटता और वो गरीबों की राजनीति करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें