आगरा से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया को अभी हाल ही में एससी/एसटी आयोग का चेयरमैन बनाया गया है। चेयरमैन बनने के बाद पहली बार कठेरिया बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र आए। यहां आने पर उनका उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। लेकिन इस स्‍वागत के दौरान एक ऐसी वारदात हुई जिसकी वजह से अब विरोधी रामशंकर कठेरिया पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दबंगो ने दलित के घर में लगाईं आग!

क्‍या है पूरा मामला

  • एससी/एसटी आयोग का चेयरमैन बनने के बाद बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया पहली बार अपने संसदीय कार्यक्षेत्र आगरा पहुंचे।
  • आगरा पहुंचते ही रामशंकर कठेरिया का उनके समर्थकों ने जोरदार स्‍वागत किया।
  • स्‍वागत करने के दौरान कुछ समर्थकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।
  • पिटाई के दौरान समर्थकों ने लात-घूसे भी चलाए जिससे युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया है।
  • सूत्रों की मानें तो, बुरी पीटे जाने वाला युवक दलित है।
  • इस घटना से नाराज धनगर समाज के लोगों ने रामशंकर कठेरिया का पुतला फूंककर विरोध जताया।
  • धनगर समाज के लोगों ने बताया कि वे लोग खुद कठेरिया का स्‍वागत करने के लिए जमकर तैयारियां कर रहे थे।
  • वहीं, कठेरिया के समर्थकों द्वारा उनके समाज के एक युवक की पिटाई से लोग काफी नाराज हो गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: दलित को दबंग दे रहे धमकी, भाजपा नेता के दवाब में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई!

कई बड़े सवाल उठने लगे हैं!

  • कठेरिया के स्‍वागत समारोह में दलित युवक की पिटाई से कई बड़े सवाल उठने लगे हैं।
  • लोगों का कहना है कि जो व्‍यक्ति दलित समाज के हितों के लिए चुना गया हो, उसी के समर्थक दलित को पीट रहे हैं।
  • ऐसे में दलित का क्‍या विकास होगा और दलित की रक्षा कौन करेगा?

    ये भी पढ़ें: आईएएस का इंटरव्यू देने जा रहे दलित अभ्यार्थी पर चाकू से हमला!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें