उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों ने मतदाताओं को लुभाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बीजेपी की केंद्र सरकार के नेताओं द्वारा राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान का लोकार्पण होने वाला है। मगर इसे लेकर भी कांग्रेस ने उस पर हमला बोला है।

राहुल गांधी का है ड्रीम प्रोजेक्ट :

  • भारतीय जनता पार्टी के 3 बड़े नेताओ द्वारा जल्द ही अमेठी में राजीव गाँधी पेट्रोलियम संस्थान का लोकार्पण होने वाला है।
  • इस मुद्दे को लेकर अब केंद्र सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस में संग्राम छिड़ गया है।
  • कांग्रेस का कहना है कि यह योजना यूपीए 2 के समय में शुरू की गयी थी और यह राहुल गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।
  • 47 एकड़ की जमीन में बने 250 करोड़ के बजट के इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास सोनिया गाँधी द्वारा हुआ था।
  • अमेठी में राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की कोशिशो के बाद स्थापित हुआ है।
  • ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस का श्रेय अपने खाते में लेना चाहती है।
  • कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी ने भी जोरदार जवाब दिया है।
  • बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस शिलान्यास कर फिर उसको भूल जाती है।

यह भी पढ़े : शहीद सुधीश के परिजनों से मिलेंगे सीएम अखिलेश यादव!

  • इसी कारण कांग्रेस शासनकाल की कई योजनाये अब तक बंद हो चुकी है।
  • प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में इसका निर्माण हुआ और अब शिलान्यास होने जा रहा है।
  • गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी से ख़ास लगाव हो गया है।
  • जब उनका मंत्रालय बदला गया तो अमेठी में इस बात का काफी विरोध हुआ था।
  • सूत्र बताते है कि बीजेपी के तीन नेता यहाँ इस मुद्दे को शांत करने आ रहे है।
  • यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में बीजेपी किसी भी पक्ष को नाराज नहीं करना चाहती है।

यह भी पढ़े : हिंदुत्व को राष्ट्रवाद से अलग नहीं किया जा सकता है!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें