भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों, दलितो, किसानों, युवाओं बेरोजगार, महिलाओं तथा गांव के विकास के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं में समाजवादी पार्टी की सरकार अवरोधक बन रही है। उन्होंने मिशन 265 में कार्यकर्ताओं को जुटने का आवाहन करते हुए कहा जन सरोकार से जुड़ी मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जाने के लिए कार्यकर्ता तैयार हो जाएं।

भाजपा को मिल रहा है जनमानस का समर्थनः

मौर्य ने बताया कि 14 से 24 तक ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत 14 अप्रैल से 16 तक बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन समरसता दिवस के रूप 3528 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 17 से 24 तक 35545 गांवो में पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने चैपाल लगाई तथा पंचायत दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को 32163 गांव सभाओं में प्रधानमंत्री की योजनाओं को सुना गया।

lucknow bjp meeting

2 करोड़ कार्यकर्ता करेंगे पार्टी का नेतृत्वः

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश द्वारा 265 पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछने पर प्रदेश अध्यक्ष ने टिप्पणी की कि सपा सरकार की हवा तो स्वतः ही निकल गई है। मुलायम सिंह जी को मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं, उन्होंने शिवपाल यादव जी को प्रदेश प्रभारी बना दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रदेश में भाजपा के 2 करोड़ पार्टी कार्यकर्ता 2017 में पार्टी के चुनाव प्रबन्धन का कार्य करेंगे।

जातिवादी राजनीति करने वालों का होगा सफायाः

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जातिवादी, परिवारवाद, तथा भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाली बसपा सपा का सफाया 2017 में हो जायेगा। प्रदेश की जनता 2017 में दोबारा 2014 को दोहरायेगी तथा सूबे में सुशासन के लिए भाजपा को कमान देगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें