बीजेपी के फायरब्रांड नेता वरुण गांधी का इलाहबाद दौरा विवादों में घिर गया है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामरक्षा द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को चेताया कि वरुण के कार्यक्रम में जो भी शामिल होगा उस पर कार्रवाई होगी। इस चेतावनी के बाद पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है और असली समस्या अब कार्यकर्ताओं के सामने है।

बताया जाता है कि रामरक्षा खुद को कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज हैं। जिला अध्यक्ष रामरक्षा द्विवेदी का कहना है की पार्टी की तरफ से इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है और पार्टी के निर्देशों से अलग हटकर किये जाने वाले दौरे का प्रतिकूल असर पड़ेगा और इसमें शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
द्व‍िवेदी आगे कहते हैं कि यह स्वाभिमान का मामला है और वो यह देखेंगे कि कार्यकर्ताओं पर क्या कार्रवाई करनी है। उन्होंने कहा कि ये पार्टी के अंदर वर्चस्व की लड़ाई है और आने वाले समय में इस मामले में वह धमाका जरूर करेंगे।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वो कार्यकर्ता जो वरुण गांधी को लेकर ‘सीएम-सीएम‘ के नारे लगा रहे हैं, वो कार्यक्रम में पहुंचते है या नहीं। यह देखना होगा कि जिला स्तर पर मचे कोहराम के बीच बीजेपी हाकमान क्या रुख अपनाता है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें