यूपी के सहारनपुर जिले में भाजपा वोटर के स्लिप फाड़ दिए गए। बूथ संख्या 132,133,138 पर भाजपा ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।

  • आरोप है कि थाना प्रभारी बड़ौत ने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया है।
  • इस घटना की सूचना मिलते ही तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
  • फिलहाल थाना प्रभारी ने इस घटना से इंकार किया है।
  • इस मामले में क्षेत्राधिकारी बड़ौत कर्मवीर सिंह ने बताया कि भाजपा वोटरों ने खुद ही पर्चे फाड़े हैं
  • उनके आरोप गलत हैं वह खुद मौके पर हैं भीड़ को हटा दिया गया है।

https://twitter.com/carbolicpagan/status/830291780075532288

कराई जा रही है वीडियोग्राफी

  • बता दें की पहले चरण के मतदान के लिए खास व्यवस्था की गई है।
  • इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
  • इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
  • यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
  • खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेश उपचार करने में सहायता प्रदान करें।
  • माइक्रो ऑब्जर्वर के जरिये मतदान की फुलटाइम रिकार्डिंग की जाएगी।
  • हर स्टेज पर कारवाई करते हुए इस बार पीडीएमएस (पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम) किया गया है।
  • इससे तमाम अधिकारी जुड़े रहेंगे जो ऑन लाइन रहेगा।
  • ताकि निर्वाचन अधिकारी इस पर अपने स्तर से एक जगह बैठे देखते रहें।
  • इसके तहत निवार्चन अधिकारी देख सकते हैं कि कौन किस वक्त पहुंचा है कितने अधिकारी, कितनी मशीन किस वक्त चालू की गई है।
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल, स्टेटिक सुपर जोनल ओर कप्तान सभी कमान संभालेंगे और 5-10 मिनट में कारवाई होगी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें