लखनऊ : समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक में अखिलेश यादव का बयान : 

यूपी का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव होगा , समाजवादियों की कोशिश है ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच अपनी बात रखना, इसका कार्यक्रम भी जल्दी ही शुरू करेंगे , देश अर्थव्यवस्था में पीछे रह गया है , ये नोटबन्दी पर बात करने का सही वक्त है , किसी भी वर्ग के लोग नहीं बचे जो लखनऊ आए हों और लाठी खाकर न गये हों , SI की भर्ती वाले धरने पर बैठने नहीं दे रहे हैं , सरकार लोगों को गुमराह कर रही है , वित्त विहीन शिक्षकों पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर अखिलेश यादव बोले – 

मुख्यमंत्री जी तो ये भी कह रहे थे कि अगर बन्दर भगाने हो तो हनुमान चालीसा पढ़ लीजिए , बीजेपी की सरकार किसी को आराम से नहीं रहने देगी , बीजेपी सबको परेशान करना चाहती है केवल जातियो में झगड़ा हो जाए ये उनका उद्देश्य है , सरकार ही महंगाई बढ़ा रही है तो वो क्यों रोकेगी महंगाई को , Distract करना divide करना बीजेपी के लोग जानते हैं , हम देखना चाहते हैं 1 रुपए में उतने ही मिलने लगे जितने डॉक्टर हैं , हम अपने प्रकोष्ठों को मुद्दों के साथ तैयार कर रहे हैं , आने वाला चुनाव मुद्दों पर होगा 

समाजवादी सरकार में सबकी सुनवाई होती थी , Sc st act पर अखिलेश यादव , अन्याय किसी के साथ नहीं होना चाहिए , हार्दिक पटेल जी के साथ हूँ जो वो मुद्दे उठा रहे हैं वो गरीबों नौजवानों के मुद्दे हैं , वो स्वस्थ रहेंगे तो ज्यादा जनता के बीच जा सकेंगे , मैं चाहूंगा स्वस्थ होने के लिए उनको अपना आंदोलन रोकना चाहिए , कुम्भ को लेकर बीजेपी के प्रचार पर,, ये कुम्भ नहीं है अर्धकुम्भ है , कन्नौज के राजा हर्षवर्धन के समय से शुरू हुआ है उसी को तो सरकार फॉलो कर रही है, किसी को कुंभ में न्योता नहीं दिया जाता है लोग खुद ही आते हैं , बीजेपी किसान गंगा की सफाई पर बात नही करेगी

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=bXweEGO22iU&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/WhatsApp-Image-2018-09-06-at-1.19.13-PM.jpeg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें