उत्‍तर प्रदेश में चुनावों की तैयारियों के बारे में बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष अमित शाह ने प्रदेश के तमाम छोटे और बड़े बीजेपी के नेताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की हिदायत दी।उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार देर शाम को यूपी बीजेपी सांसदों से मुलाकात की।amit shah

  • बीजेपी की इस अहम बैठक में पीएम मोदी ने सांसद के तौर पर अपने काम काज का ब्योरा दिया।
  • इस बैठक में चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा जोर बिजली और ऊर्जा पर दिया ।
  • बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का भी निर्देश दिया।
  • उन्‍होंने विधायकों और सांसदों को भी कुछ इसी तरह की हिदायत दी।
  • इन्हीं निर्देशों के तहत अमित शाह ने विधायकों को सोशल मीडिया पर 25 हजार लाइक हासिल करने का फरमान सुनाया।
  • सासंदों के लिए ये संख्या शाह की तरफ से 50 हजार निर्धारित की गई है।
  • शाह ने साफ कहा कि टिकट बांटते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा की कौन सोशल मीडिया पर कितना लोकप्रिय है। 
  • भारतीय जनता पार्टी अपनी सोशल मीडिया टीम की वजह से पहले से ही काफी चर्चित है।
  • बीजेपी के अध्‍यक्ष अमित शाह के इस फैसले के बाद उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी के नेताओं की सोशल मीडिया पर सक्रीयता बढ़ सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें