उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वहीँ भाजपा के कुछ नेता और कार्यकर्ता पार्टी के टिकट वितरण से नाराज हो गये हैं।

वाराणसी में लगाया गया पोस्टर:

  • यूपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है।
  • जिसके तहत सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम स्तर पर ले आये हैं।
  • इसी बीच भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के टिकट वितरण पर पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को नाराजगी हो गयी है।
  • इसी क्रम में सूबे के वाराणसी जिले में एक पोस्टर सामने आया है।
  • पोस्टर में परिवारवाद पर आधारित टिकट वितरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछे गए हैं।

BJP workers release poster

परिवारवाद पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से पूछे सवाल:

  • सूबे के वाराणसी कैंट से प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव को लेकर पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछे गए हैं।
  • पोस्टर में जो शब्द लिखे गए हैं उन्हें एक आम मतदाता के तौर पर पेश किया गया है।
  • साथ ही पोस्टर में कहा गया है कि, कैंट से पहले माननीय ज्योत्स्ना श्रीवास्तव और स्व० हरिश्चंद्र श्रीवास्तव को झेल रहा हूँ।
  • इसी में आगे जोड़ा गया है कि, आगे उनके पुत्र सौरभ श्रीवास्तव को झेलना है।
  • परिवारवाद पर तंज कसते हुए कार्यकर्ताओं ने पूछा है कि, क्या आगे सौरभ के पुत्रों को भी झेलना होगा?
  • गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्याशियों से परिवार के लिए टिकट न मांगने की बात कही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें