कुछ दिनों पूर्व अखिलेश यादव का एक बयान आया था कि बीजेपी थाने चला रही है। इस पर काफी हो हल्ला मचा था। लेकिन (BJP workers Tampering womens) अखिलेश यादव की ये बात अब सच साबित होती नजर आ रही है कि बीजेपी थाने चला रही है। इतना ही नहीं बीजेपी के नेता गुण्डों की पैरवी कर रहे हैं।

अब पीएम मोदी के लापता होने का पोस्टर वॉयरल

  • पुलिस भी बीजेपी नेताओं के दबाव में आकर पीड़ितों को न्याय देने की बजाय उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर रही है।
  • ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजीपुर जिले में सामने आया है।
  • यहां पुलिस पीड़ित को न्याय नहीं दे पा रही है बल्कि भाजपा नेताओं के दबाव में आकर काम कर रही है।
  • गुंडे पीड़ित को लगातार धमका रहे हैं और खुले आम घूम रहे हैं, लेकिन पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है।

प्लाट में हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से हड़कंप

गुंडों ने महिला के फाड़ डाले कपड़े

police not registering fir in ghazipur

  • दरअसल मामला सदर कोतवाली के रविन्द्रपुरी कॉलोनी का है।
  • जो कि एसपी आवास के 300 मीटर के दायरे में आता है।
  • इस कॉलोनी में रहने वाले 75 वर्षीय योगेन्द्रनाथ वर्मा सिंचाई विभाग में क्लर्क थे।
  • वह करीब 15 वर्ष पूर्व सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हो गए।
  • उन्होंने बताया कि पिछली 9 अगस्त की रात को अपने गेट पर बहुत तेज आवाज सुनी।
  • तो घर के बाहर निकलकर देखा कि मेरे भतीजे की बाइक गिरी हुई थी।
  • सामने चन्दन गुप्ता नाम का व्यक्ति खड़ा था, जिसने की बाइक में धक्का देकर उसे गिरा दिया था।
  • जब मैने उससे कहा कि बाइक उठा दो वो बेहद नाराज हो गया और फोन करके अपने और भाइयों के साथ 10 से 15 अन्य लोगों को बुला लिया।
  • सभी दबंग नशे में थे, इन (BJP workers Tampering womens) लोगों ने पीड़ित के पड़ोसी सुरेश गुप्ता के साथ मिलकर उसे और भतीजों को घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा।
  • उन्होंने बताया कि ये लोग इतने उग्र हो गये थे कि घर में घुस गये और मेरी बहुओं के साथ अभद्रता की।
  • एक बहु को जमीन पर पटक दिया और एक बहु के कपड़े फाड़ दिये।

गौशाला संचालक पर जानलेवा हमला, गाड़ी फूंकी

आधे घंटे तक चलता रहा तांडव

  • पीड़ित ने बताया कि गुंडों का ताण्डव 30 मिनट तक चलता रहा।
  • आरोप है कि इस घटना की शिकायत दर्ज कराने पीड़ित कोतवाली जा रहा था तो गुंडों ने उसे धमकाया।
  • दबंगों ने कहा कि जहां जाना हो जाओ तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
  • क्योंकि मेरा भाई भाजपा का कार्यकर्ता है।
  • कोतवाली जाने पर ये बात सच भी साबित हुई जब कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात एसआई जितेन्द्र दूबे ने न केवल इनकी पूरी बात एफआईआर में नहीं लिखी।
  • बल्कि हमला करने वालों की पूरी तरह से फर्जी एक एनसीआर दर्ज कर ली।
  • जिसमें पीड़ितों को ही आरोपी बना दिया गया।
  • क्योंकि तब तक भाजपा नेता कोतवाली पहुंच चुके थे।
  • इस बात को भाजपा के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने स्वयं फोन पर बातचीत के दौरान स्वीकार किया।
  • उन्होंने बताया कि इस (BJP workers Tampering womens)  मामले में मैने भाजपा के नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय और अन्य कार्यकर्ताओं को कोतवाली में भेजा था।
  • ऐसा उनके द्वारा इसलिये किया गया कि एसपी आवास से सटी हुई कॉलोनी में की गुण्डागर्दी करने वालों और घर में घुसकर 75 वर्षीय बुजुर्ग को मारने और उनकी बहु के कपड़े तक फाड़ने वालों में से दो गुण्डे एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता के भाई थे।

वीडियो: मुजफ्फरनगर में एडमिशन के लिए छात्र ने कॉलेज की छत से लगाई छलांग

दहशत में सहम गया परिवार

  • बुजुर्ग के परिवार ने जब देखा कि इस तरह की वारदात करने वालो पर पुलिस भाजपा के दबाव में कुछ नहीं कर रही तो उनका परिवार काफी सहम गया।
  • पर जब वो गुन्डे सरेआम उनके घर के पास दोबारा घूमने लगे तो पीड़ितों ने मीडिया का सहारा लिया और बुजुर्ग ने अपने साथ घटी पूरी घटना मीडिया को बतायी।
  • इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
  • सवाल ये उठता है कि जब तमाम दावे करने वाली भाजपा की सरकार में एसपी आवास के पास ही रहने वाला एक परिवार सुरक्षित (BJP workers Tampering womens) नहीं है तो कोई कहां सुरक्षित है।

मुख्यमंत्री सहित कई के खिलाफ इरादतन हत्या की तहरीर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें