राजधानी के पारा इलाके में युवक को रविवार को हुई गोली मारकर हत्या के मामले पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि अलीगंज थानाक्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth murder) कर दी।

  • युवक के परिवार वाले उसका गुपचुप तरीके से शव जलाने की फिराक में थे तभी किसी ने 100 नंबर डॉयल करके पुलिस को सूचना दे दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- वीडियो: प्यार के लिए प्रेमी जोड़े ने गोमती में कूदकर की जान देने की कोशिश!

बीकेटी का है मृतक युवक

  • जानकारी के मुताबिक, बीकेटी के कठवारा गांव के रहने वाले सुरेश (23) का 2 जून को अपने छोटे भाई रमेश और नरेश से झगड़ा हुआ था।
  • सुरेश अपनी पत्नी के साथ यहीं रहता है।
  • जबकि नरेश और रमेश अपनी मां नन्ही देवी के साथ अलीगंज थानाक्षेत्र के सीतापुर रोड पर नवीन गल्ला मंडी के पास झुग्गी-झोपड़ी में रहते हैं।
  • सुरेश उस दिन अलीगंज मां के पास आया था।
  • किसी बात को लेकर उसकी दोनों भाइयों के साथ कहासुनी हुई।
  • बात बढ़ने पर छोटे दोनों भाइयों ने उसे बुरी तरह पीटा था।
  • इसमें सुरेश का सिर फट गया था।
  • उसे गंभीर हालत में पहले तो परिवार वालों ने बीकेटी के राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
  • लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
  • ट्रॉमा में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- वीडियो: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, मची भगदड़!

घरवाले गुपचुप जला रहे थे शव

  • मौत के बाद परिवार वाले उसका पोस्टमार्टम कराये बगैर घर ले गए।
  • यहां वह गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे।
  • तभी किसी गांव वाले ने पुलिस को सूचना दे दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • इस मामले में अलीगंज थाने की पुलिस क़ानूनी कार्रवाई कर रही है।
  • मृतक की पत्नी ने दोनों भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है।
  • पुलिस ने (Youth murder) मृतक परिवार वालों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- शहीद के पिता बोले- नहीं होना चाहिए भारत-पाकिस्तान के बीच मैच!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें